Connect with us

शोक: तीन छात्रों की एक साथ मौत से सनसनी, गांव में शोक की लहर…

उत्तराखंड

शोक: तीन छात्रों की एक साथ मौत से सनसनी, गांव में शोक की लहर…

बाजपुरः ऊधमसिंह नगर जनपद के बाजपुर इलाके के ग्राम मढैया हट्टू में बाइक और सड़क किनारे खड़ी कंबाइन की जोरदार भिड़ंत हो गई। इसमें बाइक सवार दो नाबालिग और एक बालिग छात्र की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई जहां पुलिस ने तीनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बता दें कि बाजपुर के ग्राम मढैया हट्टू निवासी राजेंद्र सिंह और बलदेव सिंह अपने दोस्त अमनदीप को ग्राम धूरियां स्थित इंटर कॉलेज से लेकर घर जा रहे थे कि घर के समीप राजेंद्र सिंह की बाइक सड़क किनारे खड़ी कंबाइन से टकरा गई। तीन छात्रों की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं, पुलिस ने तीनों के शव पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं। तहरीर मिलने पर मामले में कार्रवाई की पुलिस बात कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  Das goldene Kalb oder Die Jagd nach der Million - Zusammenfassung

तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर घायलों के परिजन मौके पर पहुंच गये। परिजनों ने घायलों को बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां चिकित्सक आकांक्षा सैनी ने अमनदीप और राजेंद्र को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल बलदेव सिंह का प्राथमिक उपचार कर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  Τα αγγεία της καρδιάς : Εξερεύνησε Δωρεάν

वहीं उपचार के दौरान बलदेव सिंह की भी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई जहां पुलिस ने तीनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दौरान एएसपी चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि तीनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और कंबाइन और बाइक को कब्जे में ले लिया गया है। उन्होंने कहा कि तहरीर आने के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  Stay Out of the Basement - eBook (PDF)
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड
Advertisement

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

Advertisement
Advertisement

ट्रेंडिंग खबरें

To Top