Connect with us

उत्तराखंड मौसम: 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले पर्वतीय क्षेत्रों में हिमपात के आसार…

उत्तराखंड

उत्तराखंड मौसम: 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले पर्वतीय क्षेत्रों में हिमपात के आसार…

उत्तराखंड के मैदानी शहरों में कोहरे से लोग कांप रहे हैं। न्यूनतम तापमान में गिरावट के साथ ही कड़ाके की ठंड पड़ रही है। दूसरी ओर, उत्तराखंड के मौसम पूर्वानुमान में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। काशीपुर, रुड़की, हरिद्वार, ऋषिकेश, विकासनगर, रुद्रपुर आदि मैदानी शहरों में ठंड का प्रकोप जारी रहा। पिछले चार दिनों से घने कोहरे और बादलों के कारण लगातार ठंड का एहसास बढ़ रहा है। दिन में शीत लहर से लोगों की कंपकंपी छूट रही है।

यह भी पढ़ें 👉  आपदा प्रबंधन की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने ली महत्वपूर्ण बैठक

उत्तराखंड में 11 और 12 जनवरी बारिश, ओलावृष्टि के साथ ही 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले पर्वतीय क्षेत्रों में हिमपात के आसार हैं। मौसम विभाग ने आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि को लेकर भी येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर जिले में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। जबकि, देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर में बहुत हल्की बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  नंदा राजजात यात्रा में यात्रा मार्ग पर दूरसंचार की व्यवस्थाओं के साथ डिजिटल ट्रैकिंग सिस्टम बनाया जाए- मुख्यमंत्री

देहरादून और नैनीताल जिले में ओलावृष्टि के साथ ही बाकी जिलों में आकाशीय बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया है। आज तीन हजार मीटर की ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात हो सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, रविवार को भी बारिश का दौर जारी रहेगा और 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  अब एसडीएम व तहसीलदार विकासनगर जनता दर्शन में रहेंगे उपस्थित डीएम ने दिए निर्देश
Continue Reading
Advertisement

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ADVERTISEMENT

ट्रेंडिंग खबरें

ADVERTISEMENT

Advertisement
To Top