Connect with us

उत्तराखंडः सेना के जवान की दर्दनाक हादसे में मौत, बेटियों का रो-रोकर बूरा हाल मां बेसुध

उत्तराखंड

उत्तराखंडः सेना के जवान की दर्दनाक हादसे में मौत, बेटियों का रो-रोकर बूरा हाल मां बेसुध

पिथौरागढ़ः उत्तराखंड में दर्दनाक हादसों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। दर्दनाक हादसे की शिकार भारतीय सेना का जवान हो गया है। पिथौरागढ़ निवासी जवान छुट्टी बिताकर ड्यूटी पर लौट रहा था कि रास्ते में दर्दनाक हादसे में जवान की मौत हो गई है। जवान की पहचान नायब सूबेदार मनोहर दत्त भट्ट

पिथौरागढ़ः उत्तराखंड में दर्दनाक हादसों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। दर्दनाक हादसे की शिकार भारतीय सेना का जवान हो गया है। पिथौरागढ़ निवासी जवान छुट्टी बिताकर ड्यूटी पर लौट रहा था कि रास्ते में दर्दनाक हादसे में जवान की मौत हो गई है। जवान की पहचान नायब सूबेदार मनोहर दत्त भट्ट के रूप में हुई है। जवान की मौत  से परिवार में कोहराम मच गया है । वहीं गांव वासियों ने जवान को नम आंखों से अंतिम विदाई दी।

यह भी पढ़ें 👉  Computernetze: Ein Top Down Ansatz mit Schwerpunkt Internet - Buch

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार फर्स्ट नागा रेजीमेंट में तैनात मनोहर दत्त भट्ट का परिवार परिवार थल के चौकोड़ी क्षेत्र में रहता है। इन दिनों वह अपने घर छुट्टियों पर आए हुए थे। और छुट्टी पूरी करते पूरी करके ड्यूटी पर वापस लौट रहे थे। इन दिनों मनोहर जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर में नायब सूबेदार के पद पर तैनात थे। इस बीच हल्द्वानी रेलवे स्टेशन की ओर जाते समय एक वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में मनोहर दत्त गंभीर रूप से घायल हुए थे। उन्हें तुरंत ही सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। जवान की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।

यह भी पढ़ें 👉  The Girl: A Life in the Shadow of Roman Polanski : Free Online Reading

बताया जा रहा है कि जवान का पार्थिव शरीर सैन्य सम्मान के साथ उनके घर लाया गया। जवान का पार्थिव शरीर घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी तारा देवी बेसुध होकर गिर पड़ीं। माता नारायणी देवी भी होश खो बैठीं। नायब सूबेदार मनोहर दत्त की दो बेटियां पूनम और करिश्मा हैं। अचानक हुए हादसे के चलते इन दोनों बेटियों के सिर से पिता का साया छिन गया। घर में कोहराम मचा हुआ है। क्षेत्र में शोक की लहर है।

यह भी पढ़ें 👉  Deleuze: het geroep van het zijn | Leesbibliotheek op elk moment

 

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड
Advertisement

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

Advertisement
Advertisement

ट्रेंडिंग खबरें

To Top