उत्तराखंड
उत्तराखंडः समूह ग भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 30 जनवरी, जल्द करें अप्लाई…
युवाओं के लिए काम की खबर है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह ग के कई पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक युवा जल्द आवेदन कर लें। भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 30 जनवरी है। आइए जानते है ये भर्ती किस विभाग में निकली है और कौन इसके लिए आवेदन कर सकता है।
मिली जानकारी के अनुसार यूकेएसएसएससी ने पशुपालन विभाग, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, रेशम विभाग, रेशम विकास विभाग में कई पदों पर भर्ती निकाली हैं। जिसके तहत 136 रिक्त पदों पर भर्ती होनी है। इसमें पशुधन विकास अधिकारी (पशुपालन विभाग)- 120, सहायक प्रशिक्षाण अधिकारी (उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग)-3, अधिदर्शक/प्रदर्शक (रेशम विभाग)-10 , रेशम निरीक्षक (रेशम विभाग)-3 पद शामिल हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है।
बताया जा रहा है कि पशुधन विकास अधिकारी (पशुपालन विभाग)- जीव विज्ञान/कृषि विज्ञान/पशुपालन में से किसी एक विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए. इसके लिए उम्र सीमा 21 से 42 साल है. वेतनमान 35400-112400 (लेवल-6) के अनुसार सैलरी मिलेगी। तो वहीं सहायक प्रशिक्षण अधिकारी (रसायन विज्ञान)-रसायन विज्ञान या भूमि/मृदा रसायन या कृषि रसायन सके साथ बीएससी या बीएससी कृषि किया होना चाहिए. इसके लिए भी उम्र सीमा 21 से 42 साल है. वेतनमान 29200-92300 (लेवल-5) के अनुसार सैलरी मिलेगी।
जबकि अधिदर्शक/प्रदर्शक (रेशम)- साइंस स्ट्रीम से इंटरमीडियट (जीव विज्ञान) या कृषि या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अर्हता. इसके लिए उम्र सीमा 18 से 42 साल है. इसके लिए सैलरी वेतनमान 19900-63200 (लेवल-2) के अनुसार सैलरी मिलेगी। और रेशम निरीक्षक- बीएससी बायोलॉजी या कृषि किया होना चाहिए। एमएससी प्राणी विज्ञान, जिसमें कीट विज्ञान एक विषय हो या एमएससी कृषि की डिग्री जिसके पास होगी उसके वेटेज मिलेगा। इसके लिए उम्र सीमा 21 से 42 साल है. वेतनमान 29200-92300 (लेवल-5) के अनुसार सैलरी मिलेगी।
बताया जा रहा हैकि इन भर्तियों के लिए आवेदन उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की वेबसाइट https://uksssc.co.in/ पर जाकर करना है। आवेदन की अंतिम तिथि 30 जनवरी 2024 है। इसके लिए लिखित प्रतियोगी परीक्षा की संभावित तिथि 11 फरवरी 2024 है। लिखित परीक्षा ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में होगी। इसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।