उत्तराखंड
उत्तराखंडः दो वाहनों की भीषण भिडंत, 18 लोग थे सवार, वाहन के उड़े परखच्चे…
हरिद्वार: उत्तराखडं में हादसों का सिलसिला रुक नहीं रहा है। हरिद्वार से दिल दहला देने वाले हादसे की खबर आ रही है। यहां बहादराबाद थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर को दो वाहनों की भीषण भिडंत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों वाहन में कैदी थे। टक्कर इतनी तेज थी कि पीछे चल रहा वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर चीख-पुकार मच गई।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार रुड़की की ओर से आ रहे कैदियों से भरे दो वाहनों की जोरदार टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि रुड़की जेल से 18 कैदियों को पेशी पर रोशनाबाद ले जाया जा रहा था। इस दौरान कैदी अलग-अलग दो वाहनों में सवार थे। आगे चल रहे एक वाहन के चालक ने अचानक ब्रेक मार दी, जिससे पीछे चल रहा कैदियों का वाहन अगले वाहन से टकरा गया।
बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टक्कर में पीछे चल रहा वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना के बाद वाहन में सवार जेल कर्मियों के भी होश उड़ गए। हालांकि, इस दुर्घटना में किसी को नुकसान नहीं हुआ। मौके पर पहुंची बहादराबाद पुलिस ने दो अन्य वाहन बुलाकर कैदियों को सुरक्षित पेशी के लिए रोशनाबाद भेज दिया है।