Connect with us

उत्तराखंडः अल्मोड़ा- हल्द्वानी हाईवे पर यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, कई घायल…

उत्तराखंड

उत्तराखंडः अल्मोड़ा- हल्द्वानी हाईवे पर यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, कई घायल…

Accident: उत्तराखंड के हल्द्वानी से बड़े हादसे की खबर आ रही है। यहां अल्मोड़ा- हल्द्वानी हाईवे में चमडिया के पास एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि बस स्विफ्ट कार से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में 25 यात्री सवार थे। हादसे में एक महिला मौत हो गई है। जबकि कई लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार केमू की हल्द्वानी-अल्मोड़ा बस सेवा संख्या यूके 04 पीए 0520 चमड़िया के पास आज रविवार दोपहर अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई । बताया जा रहा है कि बस के सामने अचानक एक कार आ गई जिससे चालक नियंत्रण खो बैठा। जिससे बस सड़क पर ही पलट गई। यह हादसा दोपहर 01 बजे हुआ है। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू किया । हादसे में एक महिला की मौत हुई है।कई अन्य यात्री भी गंभीर रूप से घायल हैं ।

यह भी पढ़ें 👉  योग संग राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी राज्य के लिए दोहरी खुशी….

रिपोर्टस की माने तो बस के नीचे आने से हल्द्वानी निवासी एक 55 साल की महिला की पहिये के नीचे आने से दर्दनाक मौत हो गई । मृतका की पहचान मुन्नी बेलवाल पत्नी मोहन चंद्र उम्र 55 वर्ष निवासी छड़ेलए हल्द्वानी नैनीताल के रूप में हुई है। वहीं घायलों को सीएससी खैरना लाया गया । जिसमें से 6 घायलों को हल्द्वानी रेफर किया गया । अन्य जो सामान्य रूप से घायल थे उनका बाद उपचार घर भेज दिया गया है ।

घायलों की सूची

  1. बस चालक कुंवर सिंह भंडारी पुत्र भगवान सिंह निवासी जैंती जिला अल्मोड़ा सामान्य घायल ।
  2. कंडक्टर / वाहन मालिक बबलू तिवारी पुत्र केडी तिवारी निवासी कुसुमखेरा हल्द्वानी नैनीताल सामान्य घायल
  3. आकांक्षा यादव पुत्री वीरेंद्र यादव उम्र 12 वर्ष निवासी नगला पंतनगर गंभीर घायल रेफर हल्द्वानी ।
  4. वीरेंद्र यादव पुत्र रघुनाथ यादव उम्र 38 वर्ष निवासी नगला पंतनगर सामान्य घायल
  5. रेनू देवी पत्नी उमेश कुमार उम्र 35 वर्ष निवासी विठोरिया नंबर दो मूल निवासी बिहार , सामान्य घायल ।
  6. विक्की कुमार पुत्र उमेश कुमार उम्र 24 वर्ष निवासी बिठौरिया नंबर दो मूलनिवासी बिहार , गंभीर घायल रेफर हल्द्वानी
  7. कुंदन आर्य पुत्र मोहनराम उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम धामस शीतला खेत अल्मोड़ा सामान्य घायल
  8. उमा देवी पत्नी चंदन राम उम्र 48 वर्ष निवासी धामस शीतला खेत अल्मोड़ा सामान्य घायल
  9. गोविंद बिष्ट पत्नी महेंद्र बिष्ट उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम धामस शीतला खेत अल्मोड़ा , सामान्य घायल
  10. गिरीश भैसोड़ा पुत्र केसर सिंह उम्र 38 वर्ष निवासी सोमेश्वर अल्मोड़ा सामान्य घायल
  11. भूमिका कांडपाल उम्र 3 वर्ष निवासी बस गांव सामान्य घायल
  12. पूजा धामी पुत्री पूरन धामी उम्र 19 वर्ष निवासी दिनेशपुर रूद्रपुर गंभीर रूप से घायल हल्द्वानी रेफर
  13. निकिता मेहरा पुत्री गोविंद मेहरा उम्र 18 वर्ष निवासी चक्की मोड़ दिनेशपुर उधम सिंह नगर सामान्य घायल
  14. संजू कार्की पत्नी नरेंद्र सिंह कार्की उम्र 42 वर्ष निवासी भल्यूटी ज्योलीकोट नैनीताल गंभीर घायल हल्द्वानी रेफर
  15. नमन बिष्ट पुत्र नरेंद्र सिंह उम्र 9 वर्ष निवासी भल्यूटी जयोलीकोट नैनीताल गंभीर घायल हल्द्वानी रेफर
  16. डी . बलराज पुत्र नरसिम्हा उम्र 49 वर्ष हैदराबाद गंभीर घायल हल्द्वानी रेफर
  17. डी राम पुत्र नरसिम्हा उम्र 45 वर्ष निवासी हैदराबाद सामान्य घायल
  18. डी रानी पत्नी राम उम्र 32 वर्ष निवासी हैदराबाद सामान्य घायल
  19. रोहिणी पत्नी बाल राज उम्र 35 वर्ष निवासी हैदराबाद सामान्य घायल
  20. चंदन सिंह पुत्र गुमान सिंह उम्र 47 वर्ष निवासी बलम डोबा जिला अल्मोड़ा सामान्य घायल
  21. त्रिलोक सिंह पुत्र केसर सिंह उम्र 60 वर्ष निवासी बलम डोबा जिला अल्मोड़ा सामान्य घायल
  22. देवकी कांडपाल पत्नी बंशीधर कांडपाल उम्र 74 वर्ष निवासी ग्राम छाडेल नंबर 4 गैस गोदाम रोड हल्द्वानी सामान्य घायल
  23. कार सवारी दिनेश गोस्वामी पुत्र लक्ष्मण पुरी उम्र 41 वर्ष निवासी बेस अस्पताल अल्मोड़ा सामान्य घायल
यह भी पढ़ें 👉  श्री बदरीनाथ – केदारनाथ धाम में उल्लासपूर्वक मनायी जा रही दीपावली…
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ट्रेंडिंग खबरें

Advertisement
To Top

https://www.eastgardenpoughkeepsie.com/