उत्तराखंड
UKPSC ने जारी किए इन भर्ती परीक्षाओं के एडमिट कार्ड…
उत्तराखंड के युवाओं के लिए बड़ी खबर है। बताया जा रहा है कि उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा “जेल बंदीरक्षक परीक्षा – 2022” और स0म्भागीय निरीक्षक परीक्षा -2022 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए है। उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। आइए जानते है डिटेल्स
मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखण्ड परिवहन विभाग के अन्तर्गत सम्भागीय निरीक्षक के रिक्त 08 पदों पर सम्भागीय निरीक्षक परीक्षा -2022 का मुख्य / लिखित परीक्षा का आयोजन दिनांक 16 अक्टूबर, 2023 (सोमवार) एवं 17 अक्टूबर, 2023 (मंगलवार) को एकल परीक्षा केंद्र परीक्षा भवन, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार में कराया जायेगा। अभ्यर्थी प्रश्नगत परीक्षा के संबंध में प्रवेश पत्र दिनांक 03 अक्टूबर, 2023 (मंगलवार) से आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
वहीं “जेल बंदीरक्षक परीक्षा – 2022” के लिए आयोग कार्यालय द्वारा जारी परीक्षा कलैण्डर के अनुसार शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों हेतु जेल बंदीरक्षक लिखित / मुख्य परीक्षा दिनांक 24.12.2023 को निर्धारित की गयी थी। सूचित किया जाता है कि प्रश्नगत परीक्षा हेतु पूर्व में निर्धारित तिथि 24 दिसम्बर, 2023 को परिवर्तित करते हुए दिनांक 15 अक्टूबर, 2023 को निर्धारित किया जाता है।
उक्त परीक्षा का आयोजन दिनांक 15 अक्टूबर, 2023 को उत्तराखण्ड राज्य के देहरादून, हल्द्वानी, हरिद्वार नगरों के विभिन्न परीक्षा केन्द्र में किया जायेगा। परीक्षा हेतु औपबन्धिक रूप से अर्ह अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र ( Admit Card) दिनाँक 03 अक्टूबर, 2023 से आयोग की वेबसाईट psc.uk.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को डाक द्वारा पृथव से कोई सूचना / प्रवेश-पत्र ( Admit Card) प्रेषित नहीं किये जायेंगे।