उत्तराखंड
विक्रम-टेंपो वाहनों के संचालन में हो सकता है बड़ा बदलाव, की गई ये सिफारिश…
देहरादून में पब्लिक ट्रांसपोर्ट आम जन की जहां जरूरत है, वहीं इनकी वजह से जिले में जाम की समस्याएं देखने को मिलती है। ऐसे में जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए कवायद तेज की गई है। बताया जा रहा है कि इसकी कड़ी में जल्द दून में ‘विक्रम’ के रूट पर बदलाव हो सकता है। इसके लिए संभागीय परिवहन प्राधिकरण ने मुख्य शहर यानी घंटाघर और परेड ग्राउंड क्षेत्र में विक्रम-टेंपो वाहनों के संचालन पर पाबंदी लगाने की सिफारिश की है।
मिली जानकारी के अनुसार संभागीय परिवहन प्राधिकरण ने एसएसपी को पत्र को लिखा है। इस पत्र में उन्होंने घंटाघर और परेड ग्राउंड क्षेत्र में जाम की समस्या को मुद्दा बनाया है। मामले में उन्होंने कहा है कि विक्रम काे अनियमित और अनियंत्रित संचालन की वजह से लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है। उन्होने कहा कि विक्रम का परमिट शहर के केंद्र से 25 किमी परिधि के लिए होता है, लेकिन ये वाहन चुनिंदा रूटों पर चल रहे हैं, जिससे जाम की समस्या बढ़ रही है। घंटाघर और परेड ग्राउंड क्षेत्र में विक्रम का संचालन बंद करने की जरूरत है।
उन्होंने पत्र में आईएसबीटी-घंटाघर और बल्लीवाला-सहारनपुर चौक रूट के विक्रम वाहनों का संचालन रेलवे स्टेशन, रिस्पना पुल-परेड ग्राउंड रूट के विक्रम का संचालन आराघर या बुद्धाचौक, सहस्त्रत्त्धारा-परेडग्राउंड और रायपुर-परेड ग्राउंड रूट के विक्रम का संचालन सर्वे चौक और राजपुर-घंटाघर के रूट के विक्रमों का संचालन पर एस्लेहॉल तक करवाने का सुझाव दिया गया है।
गौरतलब है कि शहर में किसी मार्ग विशेष पर वाहनों को नियंत्रित करने का अधिकार पुलिस को है। ऐसे में विक्रमों के संचालन को रोकने के लिए पुलिस से गुहार लगाई गई है। बता दें कि इससे पहले पुलिस शहर में ई-रिक्शा के लिए शहर के मुख्य रूटों को प्रतिबंधित कर चुकी है। अब माना जा रहा है कि जल्द ही अब विक्रम के संचालन में बदलाव हो सकता है।