Connect with us

उत्तराखंड में ऐसा रहेगा मौसम, अगले पांच दिन इन जिलों के लिए कोहरे का येलो अलर्ट जारी…

उत्तराखंड

उत्तराखंड में ऐसा रहेगा मौसम, अगले पांच दिन इन जिलों के लिए कोहरे का येलो अलर्ट जारी…

उत्तराखंड में मौसम करवट बदलने वाला है। नए साल पर बर्फबारी न होने  से जहां पयर्टक मायूस रहें , तो वहीं प्रदेशभर में लंबे समय से बारिश एवं बर्फबारी नहीं होने से फसलों पर भी असर पड़ रहा है ऐसे में अब मौसम के करवट लेने का अपडेट आया है। बताया जा रहा है कि मौसम विभाग ने अगले पांच दिन जहां कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं नौ जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते बारिश-बर्फबारी का अनुमान जताया है।

यह भी पढ़ें 👉  पर्वतीय जनपदों में रोजगार सृजन का कारगर माध्यम बन सकता है ट्राउट प्रोत्साहन योजना

मिली जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने चार जनवरी से लेकर 6 जनवरी तक राज्य के कई जिलों में कोहरा छाएं रहने की संभावना है। बताया जा रहा है कि देहरादून,पौड़ी तथा नैनीताल जनपदों के मैदानी क्षेत्र के कुछ भागों में कोहरा छाया रह सकता है। वहीं उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून ,पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, बागेश्वर,अल्मोड़ा,चंपावत,तथा नैनीताल में कुछ जगहों पर पाला गिरने की भी संभावना जताई गई है। 6 जनवरी को उधमसिंह नगर तथा हरिद्वार में घना कोहरा छाने से परेशानी हो सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने 609 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए…

वहीं बताया जा रहा है कि राज्य में नौ जनवरी से मौसम बदलने के आसार हैं। प्रदेशभर में नौ जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। मौसम विभाग के मुताबिक, पहाड़ी और मैदानी इलाकों में नौ एवं दस जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। ऊंचे इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि घना कोहरा के चलते यातायात में परेशानी उत्पन्न हो सकती है तथा कहीं-कहीं सड़क यातायात टकराव की स्थिति के अलावा कुछ क्षेत्रों में हवाई अड्डों पर न्यूनतम सीमा से कम दृश्यता फ्लाइट को प्रभावित कर सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  सुनवाई का अवसर दिए बिना बस्तियों को तोड़ा जाना न्यायोचित नहीं: उच्च न्यायालय
Continue Reading
Advertisement

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ट्रेंडिंग खबरें

To Top