उत्तराखंड
मौसम: आज शाम यंहा होगी बरसता, विभाग का है अनुमान…
देहरादून: उत्तराखंड के पांच जिलों में रविवार 12 जून को बारिश के आसार हैं। शेष जिलों में मौसम साफ रहेगा। वहीं 15 जून से बारिश में बढ़ोतरी की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में रविवार को कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।
13 और 14 जून को प्रदेश में मौसम साफ रहने के आसार हैं। जबकि, 15 जून से प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 15 जून के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है। इस दौरान खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में आकाशीय बिजली चमकने, तीव्र बौछार पड़ने के साथ ही 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का अंदेशा जताया गया है। मौसम विभाग ने एहतियात बरतने की सलाह दी है।