Connect with us

प्रदेश को मिले नए डिप्टी जेलर और बंदी रक्षक, सीएम धामी ने बांटे नियुक्ति-पत्र…

उत्तराखंड

प्रदेश को मिले नए डिप्टी जेलर और बंदी रक्षक, सीएम धामी ने बांटे नियुक्ति-पत्र…

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री आवास परिसर में कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवा विभाग के अंतर्गत लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित 27 डिप्टी जेलरों तथा 285 बंदी रक्षकों को नियुक्ति-पत्र वितरित किए। उन्होंने विभिन्न सरकारी विभागों में रिक्त पड़े पदों को भरने का अभियान जारी है। स्वयं में अनुशासन रखकर हम आमजन को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित करवा सकते हैं। अपनी सेवाओं के दौरान अच्छे काम करके दिखाना है ताकि हम अपनी सेवाओं से अंत्योदय के सिद्धांत को पूर्ण कर सकें।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: 38वें राष्ट्रीय खेलों का भव्य समापन, मेघालय को सौंपी गई 39वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी

उन्होंने सभी नवनियुक्त अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं तथा बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन आप सभी के लिए काफी ख़ुशी का दिन है, क्योंकि कड़ी मेहनत व परिश्रम के बाद आप इस मुकाम पर पहुंचे हैं। आप पहले दिन से ही अपने लिए नियम निर्धारित कर लें कि आपको पद के अनुरूप जो जिम्मेदारी दी गई है, उसका निर्वहन पूर्ण जिम्मेदारी से करेंगे। इस अवसर पर सचिव गृह शैलेश बगोली, अपर सचिव गृह  अतर सिंह, महानिदेशक कारागार विमला गुंज्याल, उप महानिरीक्षक कारागार दधि राम, सहायक महानिरीक्षक कारागार यशवंत सिंह सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  खाद्य संरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग ने हरित चारधाम यात्रा थीम पर शुरू किया अभियान

वहीं इससे पहले शुक्रवार को सीएम धामी ने  मुख्यमंत्री आवास में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से समाज कल्याण विभाग में चयनित 35 सहायक समाज कल्याण अधिकारियों तथा 03 छात्रावास अधीक्षकों को नियुक्ति-पत्र प्रदान किए तथा सभी नवनियुक्त अधिकारियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा निरंतर रिक्त पड़े सरकारी पदों पर भर्तियां करवाई जा रही हैं, जिसके फलस्वरुप नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम भी निरंतर चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बीआईएस ने हल्द्वानी में आयोजित किया उद्योग सम्मेलन
Continue Reading
Advertisement

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ट्रेंडिंग खबरें

To Top