Connect with us

दुःखद: गुलदार ने दो मासूमों को बनाया निवाला, कोहराम…

उत्तराखंड

दुःखद: गुलदार ने दो मासूमों को बनाया निवाला, कोहराम…

पहाड़ से लेकर मैदान तक गुलदार और बाघ लोगों के लिए मुसीबत बन रहे हैं. जंगलों से निकल बाघ और गुलदार लोगों के घरों तक पहुंच रहे हैं.गुरुवार को एक ही दिन में गुलदार ने दो घटनाओं में दो मासूमों की जान ले ली. बागेश्वर जिले की कांडा तहसील में गुलदार ने 3 साल की बच्ची को मार डाला . उधर उधमसिंह नगर जिले के नानकमत्ता इलाके में 14 साल के किशोर को भी गुलदार ने अपना निवाला बना लिया।

ताजा घटना चंपावत जनपद से सामने आई है जहां शुक्रवार देर शाम लोहाघाट में रायकोट कुंवर गांव में घर के आंगन में खेल रहे तीन वर्षीय एक बच्चे पर गुलदार ने हमला बोल दिया.गुलदार का हमला देख परिवार वाले किसी तरह से गुलदार के जबड़े से बच्चे को छुड़ाया. घायल बच्चे को गंभीर हालत में जिला अस्पताल चंपावत रेफर किया गया है. जहां इलाज चल रहा है. घटना की सूचना वन विभाग को दी गई है जहां वन विभाग की टीम आसपास के क्षेत्र में गस्त बढ़ाया है।

यह भी पढ़ें 👉  फिर मुश्किलों में विधायक उमेश कुमार, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

बताया जा रहा की लोहाघाट के राईकोट कुंवर गांव में शुक्रवार देर शाम करीब 8:00 बजे तीन वर्षीय आरव पुत्र ईश्वर सिंह कुंवर को गुलदार घर की सीढ़ियों से उठा ले गया.बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुन परिजन व ग्रामीण गुलदार के पीछे भागे जहाँ हल्ला कर 200 मीटर दुर गुलदार बच्चे को खेत में छोड़ जंगल की ओर भाग गया. आनन फानन में परिजन घायल बच्चे को लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय इलाज के लिए लाए जहां डॉक्टर अजीम ने गंभीर रूप से घायल बच्चे का प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय चंपावत रेफर कर दिया. डॉक्टर के मुताबिक बच्चे के सर व चेहरे पर काफी गंभीर घाव है बच्चों की हालत स्थिर बनी हुई है.
गुलदार के हमले के बाद से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है राईकोट के ग्राम प्रधान प्रदीप कुवर ने बताया घर के पास गुलदार के हमले काफी गंभीर बात है ग्रामीण दहशत में आ गए हैं.ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने वन विभाग और प्रशासन से गुलदार को पकड़ने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  ऑनलाइन मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म पर नया कानून लागू
Continue Reading
Advertisement

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ADVERTISEMENT

Advertisement
Advertisement

ट्रेंडिंग खबरें

ADVERTISEMENT

Advertisement
To Top