उत्तराखंड
नैनीताल में जगह-जगह बम ब्लास्ट की धमकी देने वाला यहां से हुआ गिरफ्तार…
उत्तराखंड के नैनीताल में जगह-जगह बम ब्लास्ट की धमकी मिली। ब्लास्ट की धमकी की जिम्मेदारी हिजबुल मुजाहिदीन की होना बताया था। इस मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए तल्लीताल थाने में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि मामले में एसटीएफ ने आरोपी को आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार किया है। वह पहले भी इस तरह की हरकत कर चुका है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार नैनीताल में बम ब्लास्ट की धमकी देने वाले को एसटीएफ ने आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार किया। नैनीताल पुलिस के ऑफिशियल पेज पर नितिन शर्मा नाम से फेसबुक यूजर द्वारा We will blast bomb in different parts of nainital with in 24 hours all the bombs will blast एवं Hizbul Mujahideen takes the responsibility दो धमकी भरे संदेश प्राप्त हुआ, जो कि राष्ट्रीय सुरक्षा और बम बिस्फोट से मानव जीवन को क्षति पहुँचाने सम्बन्धित प्रकरण के सम्बन्ध में थाना तल्लीताल जनपद नैनीताल में मु0अ0सं0 40/23 धारा 66 एफ आईटीएक्ट में पंजीकृत किया गया।
मामले में जांच के बाद एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। आरोपी का नाम नितिन शर्मा पुत्र सुरेन्द्र शर्मा जो कि दिल्ली का निवासी है, किन्तु जिसके द्वारा अपना धर्म परिवर्तन कर खालिद नाम से पहचाना जाना व आन्ध्रप्रदेश का होना बताया गया है । आरोपी हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी संगठन के नाम से बम विस्फोट की धमकी देता है। उसके खिलाफ तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और केरल में भी इसी तरह के मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। ऐसे में उत्तराखंड एसटीएफ अब मामले की अलग-अलग पहलुओं से जांच पड़ताल कर रही है।