Connect with us

उत्तराखंड में तेजी से फैल रहा लंपी वायरस का कहर, प्रशासन ने लगाई ये रोक…

उत्तराखंड

उत्तराखंड में तेजी से फैल रहा लंपी वायरस का कहर, प्रशासन ने लगाई ये रोक…

Uttarakhand News: उत्तराखंड में एक बार फिर भंयकर बीमारी का कहर देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि लंपी वायरस तेजी से पशुओं में फैल रहा है। महज चार दिन के भीतर पर्वतीय जिलों में तीन हजार से अधिक पशु रोग की चपेट में आ गए हैं। जिससे प्रशासन अलर्ट पर आ गया है।  शासन ने पशुपालन विभाग के कार्मिकों की छुट्टियां रद करने के साथ ही पशु चिकित्सकों की नई प्रतिनियुक्ति पर भी रोक लगा दी है।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर: वन दरोगा परीक्षा की पारदर्शिता और सफलता के लिए जिला प्रशासन सजग

मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में बीते चार दिन में लंपी रोग के 3131 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 32 पशुओं की मृत्यु हुई है। बताया जा रहा है कि बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने राज्य में गो व महिषवंशीय पशुओं के परिवहन, प्रदर्शनी पर एक माह के लिए रोक लगा दी है। पशुपालकों की सुविधा को टोल फ्री नंबर जारी किए गए हैं। बताया जा रहा है कि पशुपालन विभाग ने दो टोल फ्री नंबर 1962 और 18001208862 जारी किए हैं। इसके लिए निदेशालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया। साथ ही तेजी से टीकाकरण किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  ‘भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाएगा अमेरिका’, डोनाल्ड ट्रंप ने कर दिया ऐलान

बताया जा रहा है कि पशु टीकाकरण पूर्ण करने को 15 दिन की अवधि तय की गई है। साथ ही सभी जिलों के लिए मानक प्रचालन कार्यविधि (एसओपी) जारी की गई। बीमारी की रोकथाम के लिए पशुओं के टीकाकरण और स्थिति पर नजर रखने को जिला स्तर पर नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई है। साथ ही पशुपालन विभाग के कार्मिकों की छुट्टियां रद करने के साथ ही पशु चिकित्सकों की नई प्रतिनियुक्ति पर भी रोक लगाई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने खटीमा क्षेत्र की जनता से मुलाकात की, समस्याएं सुनी
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ADVERTISEMENT

Advertisement

ट्रेंडिंग खबरें

To Top