Connect with us

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड को जनसंपर्क के क्षेत्र में किए गए कार्यों के लिए प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया…

उत्तराखंड

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड को जनसंपर्क के क्षेत्र में किए गए कार्यों के लिए प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया…

ऋषिकेश: टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड को संचार रणनीतियों में उल्लेखनीय कार्य के लिए प्रतिष्ठित “जनसंपर्क के क्षेत्र में प्रथम पुरस्कार” से सम्मानित किया गया है। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक आर. के. विश्नोई ने निगम की इस उपलब्धि पर कहा कि “टीएचडीसी हमेशा अपनी ब्रांड इमेज और संचार रणनीतियों को बढ़ाने में सक्रिय रहता है।

हमारे ब्रांडिंग के प्रयास राष्ट्र को 24X7 किफायती बिजली उपलब्ध कराने के मिशन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए सार्वजनिक क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ने के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। यह पुरस्कार प्रगति और नवाचार के प्रति हमारे समर्पण का ही एक प्रमाण है और हमारा लक्ष्य सभी मोर्चों पर उत्कृष्टता के साथ आगे बढ़ना है।”

यह भी पढ़ें 👉  जोशियाड़ा की प्रसूता को हेली एम्बुलेंस से प्रसव के लिए पहुंचाया गया एम्स ऋषिकेश…

विश्नोई ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में टीएचडीसी ने संगठन की सक्रिय ब्रांडिंग और प्रचार के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। इन पहलों में पारंपरिक और नई मीडिया पद्धतियों का समावेश किया गया है।

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के निदेशक (कार्मिक) शैलेन्द्र सिंह ने इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि टीएचडीसी में जनसंपर्क पर हमारा ध्यान हमेशा विकास और कॉर्पोरेट जिम्मेदारी के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के साथ जुड़ा हुआ है। प्रभावी संचार हमारे संगठन की आधारशिला है, जो यह सुनिश्चित करता है कि आंतरिक और बाह्य हितधारक हमारे लक्ष्यों से जुड़े रहें। जनसंपर्क के इस समग्र दृष्टिकोण ने टीएचडीसीआईएल को अधिक दृश्यता प्राप्त करने, संबंधों को मजबूत बनाने और राष्ट्रीय विकास पहलों का समर्थन करने में सहायता की है।”

यह भी पढ़ें 👉  ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंची बाबा केदारनाथ की पंचमुखी डोली, शीतकाल में भी हो सकेंगे दर्शन

यह पुरस्कार छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 46वें राष्ट्रीय जनसंपर्क सम्मेलन के दौरान एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया। पिछले कुछ वर्षों में टीएचडीसी ने अपनी दृश्यता और सहभागिता बढ़ाने के लिए पारंपरिक मीडिया को आधुनिक डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ सहजता से एकीकृत किया है। इस राष्ट्रीय सम्मेलन के अवसर पर डॉक्टर अमरनाथ त्रिपाठी, महाप्रबंधक (मा.सं. एवं प्रशासन, केन्द्रीय संचार) को भी जनसंपर्क में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने गुरु नानक जयंती के अवसर पर रेसकोर्स, देहरादून स्थित गुरुद्वारे में मत्था टेका…

महाप्रबंधक (मा.सं. एवं प्रशासन, केन्द्रीय संचार) डॉ0 अमरनाथ त्रिपाठी ने कहा कि यह सम्मान संगठन की छवि को सुदृढ़ करने और सभी हितधारकों के साथ सार्थक संबंधों को बढ़ावा देने के साथ ही सामूहिक मेहनत एवं समर्पण को दर्शाता है। इस अवसर पर डॉ0 काजल परमार, सहायक प्रबंधक (केन्द्रीय संचार) और ईशान भूषण, सहायक प्रबंधक (केन्द्रीय संचार) भी उपस्थित रहें।

Continue Reading
Advertisement

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ट्रेंडिंग खबरें

Advertisement
To Top

https://www.eastgardenpoughkeepsie.com/