उत्तराखंड
टिहरीः बाईक सवार युवक पोल से टकराया, मौके पर मौत…
उत्तराखंड के टिहरी से बड़े हादसे की खबर आ रही है। यहां आज सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि तीन धारा से अपनी मोटरसाइकिल से ब्यासी की तरफ जा रहा बाइक सवार हादसे का शिकार हो गया। जिसमें युवक की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 8:00 बजे के लगभग एक लड़का आदित्य पुत्र भारत सिंह निवासी ग्राम की रोड देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल जो तीन धारा से अपनी मोटरसाइकिल से ब्यासी की तरफ जा रहा था। बताया जा रहा है कि इस दौरान तीन धारा से करीब डेढ़ किलोमीटर ब्यासी की तरफ एक खंभे से टकरा गया।
राहगिरों ने आनन-फानन में पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल युवक को एंबुलेंस से बागी अस्पताल देवप्रयाग पहुंचाया। जहां पर डॉक्टर द्वारा उसे मृत्यु घोषित किया गया है। अग्रिम आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।