Connect with us

टिहरीः जनता मिलन कार्यक्रम में 34 शिकायते व मांग पत्र हुए प्राप्त, इनका हुआ निस्तारण…

उत्तराखंड

टिहरीः जनता मिलन कार्यक्रम में 34 शिकायते व मांग पत्र हुए प्राप्त, इनका हुआ निस्तारण…

Tehri News: टिहरी में सोमवार को आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी की अध्यक्षता में एवं अपर जिलाधिकारी केके मिश्र की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ जिसमें 34 शिकायते व मांग पत्र प्राप्त हुये जिनमें अधिकांश का निस्तारण मौके पर किया गया शेष शिकायतो को सम्बन्धित विभागों को निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।

इस अवसर पर जनता मिलन कार्यक्रम में विकासखण्ड कीर्तिनगर के ग्राम सिरोला डांगचौरा के शिवी लाल द्वारा डडुवा-सिरोला-पाटाखाल मोटर मार्ग निर्माण के दौरान से हुई नक्शा खसरे मे फेर बदल से व्यक्तिगत हानि होने की शिकायत की जिस पर लोनिवि कीर्तिनगर से ससमय उत्तर देने तथा उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। ग्राम गण्डासू कीर्तिनगर के गणेश प्रसाद रतूड़ी द्वारा अलकनंदा हाईड्रो पावर कम्पनी के द्वारा दिये गये चेकों का भुगतान करवाने तथा रोजगार दिलाये जाने की मांग की गयी जिस पर उप जिलाधिकारी कीर्तिनगर को कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें 👉  कलेक्ट्रेट एवं कोरोनेशन परिसर में निर्माणाधीन कैंटीन, अंतिम चरण में शीघ्र की जाएगी जनमानस को समर्पित

विकास खण्ड चम्बा की ग्राम सभा जाख के प्रधान द्वारा नव निर्मित सड़क पर पड़े मलबे को हटवाने, आपदा से क्षतिग्रस्त स्कूल रास्ते को आपदा के मद से ठीक करवाने तथा गांव के पोलिंग बूथ मार्ग को ठीक करवाने की मांग पर सम्बन्धित विभागों को कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही जनता मिलन कार्यक्रम में विद्युत व पेयजल बिल कम करवाने, सड़को के गढ्डो का भरान का कार्य करवाने, व्यापार मण्डल बी पुरम द्वारा कोटी की शराब की दुकान को बी पुरम में शिफ्ट करवाने, बौराड़ी स्टेडियम को समतल करवाने अदि की मांग की गयी जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित विभागों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें 👉  बीआईएस ने हल्द्वानी में आयोजित किया उद्योग सम्मेलन

इस अवसर पर पीडी डीआरडीए विवेक कुमार, डीपीआर एमएम खान, मुख्य कृषि अधिकारी अभिलाषा भट्ट, जिला शिक्षा अधिकारी वीके ढौंडियाल, डीएसटीओ साक्षी शर्मा, डीएसओ अरुण वर्मा, आबकारी अधिकारी कैलाश बेंजोला, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि योगेश कुमार, जेएस खाती, जल संस्थान प्रशांत भारद्धाज, जल निगम आलोक कुमार सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित थे ।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने बरेली के इन्वर्टिस विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया
Continue Reading
Advertisement

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ट्रेंडिंग खबरें

To Top