उत्तराखंड
एसएसपी ने कई पुलिस कर्मियों को किया लाइन हाजिर…
उत्तराखंड के हरिद्वार से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बड़ा एक्शन लिया है। एसएसपी ने कई पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया है। ये कार्रवाई लापरवाही के चलते किया गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी रमेश सिंह तनवार और एसएसआई राजेश बिष्ट को लाइन हाजिर कर दिया है। बताया जा रहा है कि सुबह वॉयरलेस सैट पर कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार के साथ साथ एसएसआई को लाइन हाजिर करने के आदेश दिए। यह आदेश जारी होने पर पुलिस में अफरातफरी मच गई।
बताया जा रहा है कि कोर्ट के आदेश के बावजूद मुकदमा दर्ज करने में लापरवाही बरतने पर दोनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। देर शाम तक भी नए कोतवाली और एसएसआई की तैनाती नहीं की गई थी।