उत्तराखंड
झटका: पब्लिक को फिर झटका, फिर सिलेंडर के दामों पर फ़टका…
नई दिल्ली: आम लोगों को महंगाई का एक और झटका लगा है। आज 6 जुलाई से गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी कर दी गई है। यह बढ़ोतरी घरेलू 14.2 किलोग्राम के रसोई गैस सिलेंडर के लिए की गई है।
वहीं 5 किलो घरेलू सिलेंडर की कीमत में 18 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है। इसके साथ ही 19 किलो वाणिज्यिक सिलेंडर की कीमतों में 8.50 रुपये की कमी आई। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले वाणिज्यिक 19 किलो सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी की गई थी।