Connect with us

भालू की दहशत से डीएम और एसडीओ वन विभाग से मिला ग्रामीण शिष्टमंडल

उत्तराखंड

भालू की दहशत से डीएम और एसडीओ वन विभाग से मिला ग्रामीण शिष्टमंडल

विकासखंड कल्जीखाल के मनियारस्यूं क्षेत्र में भालू का आंतक लगातार बढ़ता जा रहा है विगत दिनों हुए घटना में भालू ने बडकोट गांव में गर्भवती गाय को जान से मार दिया है इससे पहले भालू क्षेत्र के अन्य गांवों में मवेशियों को मार चुका है। पिछले कुछ महीनों से भालू का आंतक इस क्षेत्र में लगातार बढ़ता जा रहा है भालू की दहशत इतनी बनी है कि बच्चे भी स्कूल नहीं जा रहे हैं, भालू गौशालाओं को तोड़कर मवेशियों को मार रहा है। आज मनियारस्यूं क्षेत्र के ग्राम दिऊसा, बडकोट, भटकोटी, कठूड़, असगढ़ के ग्रामीणों का एक शिष्टमंडल प्रभागीय वनाधिकारी गढ़वाल सम्भाग पौड़ी को ज्ञापन दिया गया,

यह भी पढ़ें 👉  मानसून सत्र तक चलेगा अभियान, चिकित्सा इकाइयों में निःशुल्क जिंक ओआरएस कार्नर स्थापित

एसडीओ वन विभाग आईशा बिष्ट ने कहा कि अद्वानी रेंज से प्रतिदिन रिपोर्ट आ रही है उसी के आधार पर शासन को प्रेषित जा रही है। इसके बाद शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी गढ़वाल से मुलाकात की और क्षेत्र की समस्या से अवगत कराया ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र में लगातार भालू का आंतक जारी है जिससे क्षेत्र में दहशत बनी हुई है, घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है उन्होंने पैठाणी क्षेत्र की तर्ज पर दहशत का पर्याय बन चुके भालू को मारने के आदेश जारी करने की मांग की है ग्रामीणों ने प्रशासन को चेताया है कि यदि शासन प्रशासन समय रहते कोई समाधानात्मक कार्रवाई नहीं होती है तो वह पौड़ी मुख्यालय में धरने पर बैठेंगे जरूरत पड़ेगी तो भूख हड़ताल के लिए भी बाध्य होंगे, ग्रामीण रमेशचंद्र व प्रधान नवीन कुमार का कहना है कि दहशत का पर्याय बन चुके भालू द्वारा जानमाल का आंतक हो उससे पहले क्यों ना भूख हड़ताल से अपनी कुर्बानी दी जाएगी। ज्ञापन देने वालों में नवीन कुमार, रमेशचंद्र शाह, लक्ष्मण सिंह,सुभाष कुकरेती, मनीष, गणेश, जसपाल, नरेश थपलियाल सहित अन्य ग्रामीणो की मौजूदगी रही।

यह भी पढ़ें 👉  वन्यजीव सप्ताह के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना
Continue Reading
Advertisement

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ADVERTISEMENT

Advertisement
Advertisement

ट्रेंडिंग खबरें

ADVERTISEMENT

Advertisement
To Top