Connect with us

टिहरी गढ़वाल में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

उत्तराखंड

टिहरी गढ़वाल में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों, स्कूलों, टैक्सी-मैक्सी यूनियनों एवं संस्थानों में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।

इसी क्रम में आज परिवहन विभाग टिहरी द्वारा पी.एम. श्री प्राथमिक विद्यालय दुंगीधार में विद्यालय स्टाफ के सहयोग से सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सभी छात्रों के अभिभावक उपस्थित रहे। इस दौरान बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई तथा सड़क पर चलते समय सतर्क रहने के महत्व पर जोर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  जलवायु संकट की मार अब आपकी थाली पर

परिवहन विभाग की ओर से प्रवर्तन अधिकारी बृजमोहन रावत ने बच्चों को हेलमेट एवं सीटबेल्ट के उपयोग, सड़क संकेतों की पहचान और सुरक्षित तरीके से सड़क पार करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विवेक जोशी, मोर सिंह असवाल, सभी अध्यापकगण एवं स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मातृ स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्तराखण्ड की ऐतिहासिक पहल, नर्स प्रैक्टिशनर मिडवाइफरी कार्यक्रम को मंजूरी

विद्यालय की ओर से सड़क सुरक्षा पर पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें वैष्णवी प्रथम, जिज्ञासा द्वितीय, सार्थक तृतीय, मीरा चतुर्थ, अनीशा पंचम, अरुण छठे एवं देवेश सातवें स्थान पर रहे। विजेताओं को ए.आर.टी.ओ. टिहरी सत्येंद्र राज द्वारा पुरस्कृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मणिपाल अस्पताल ईएम बाईपास और मुकुंदपुर क्लस्टर ने सात वर्षीय बच्चे को दुर्लभ और जानलेवा अग्न्याशय की चोट से समय पर ईआरसीपी प्रक्रिया द्वारा बचाया

इसके अतिरिक्त परिवहन विभाग द्वारा आज टिहरी–चंबा रोड पर सार्वजनिक सेवायानों में डस्टबिन की उपलब्धता की जांच हेतु विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान 16 वाहनों के चालान किए गए।

Continue Reading
Advertisement

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ADVERTISEMENT

ट्रेंडिंग खबरें

ADVERTISEMENT

Advertisement
To Top