उत्तराखंड
उत्तराखंड जेल बंदी रक्षक भर्ती का रिजल्ट जारी, इस दिन होगा सत्यापन…
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने अब 17 नवंबर 2023 को जेल वार्डर परिणाम घोषित कर दिया है। सभी उम्मीदवार जो यूके जेल वार्डर परिणाम तिथि की प्रतीक्षा कर रहे हैं, वे अपना रिजल्ट आयोग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। जारी सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार में दिनांक 28 नवम्बर, 2023 से दिनांक 30 नवम्बर, 2023 तक दो सत्रों में किया जायेगा। आइए जानते है डिटेल्स..
बता दें कि अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन -पत्र में किये गये दावों के अनुसार आयोग कार्यालय में निर्धारित तिथि को अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन पत्र के स्वहस्ताक्षरित प्रिंटआउट व चैकलिस्ट के साथ अनिवार्य शैक्षिक अर्हता, अधिमानी अर्हता, आरक्षण आदि से संबंधित समस्त प्रमाण-पत्रों/अभिलेखों की स्वहस्ताक्षरित छायाप्रतियों का मूल अभिलेखों से सत्यापन उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग सन्निरीक्षा मार्गदशिका-2022 एवं मा० आयोग द्वारा लिये गये निर्णयों के आलोक में किया जायेगा।
अभिलेख सत्यापन के पश्चात मा० आयोग द्वारा अनुमोदित अर्ह अभ्यर्थियों को उनकी मेरिट के आधार पर उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, परीक्षा परिणाम निर्माण प्रकिया 2022 (यथा संशोधन) में विहित प्राविधानानुसार कुल पदों के सापेक्ष अंतिम चयन परिणाम घोषित किया जायेगा। अभिलेख सत्यापन अनुक्रमांकवार दिनांक 28 नवम्बर, 2023 से दिनांक 30 नवम्बर, 2023 तक प्रतिदिन 02 सत्रों में, प्रातः 09.00 बजे से व अपराह्न 1.00 बजे से परीक्षा भवन, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग हरिद्वार में किया जायेगा।
अभिलेख सत्यापन कार्यक्रम के अंतर्गत अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाईन आवेदन-पत्र में किये गये दावों का उनके मूल अभिलेखों से मिलान किया जायेगा। इस ज्ञाप के साथ आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर निम्नलिखित प्रपत्र भी उपलब्ध कराये जा रहे है, जिन्हें अभ्यर्थी डाउनलोड कर पूर्ण रूप से भरते हुए, चैकलिस्ट के अनुसार अनिवार्य शैक्षिक अर्हता, अधिमानी अर्हता, आरक्षण, शारीरिक मानक में छूट हेतु प्रमाण पत्र आदि अभिलेखों की स्वप्रमाणित प्रतिलिपियों के 02 सैट के साथ नियत तिथि एवं समय पर आयोग में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर प्रस्तुत करेंगे।
(क) ऑनलाइन आवेदन पत्र (Online Application Form)
(ख) विस्तृत आवेदन-पत्र (Detailed Application Form) (प्रपत्र संख्या-02)
(ग) प्रमाणीकरण-पत्रक (Attestation Form) (प्रपत्र संख्या-03)
(घ) देशना-पत्रक (Index Card) (प्रपत्र संख्या-04) 1
(ड.) चैकलिस्ट (Check List)
(च) पासपोर्ट साइज के 02 नवीनतम स्वप्रमाणित फोटोग्राफ।
गौरतलब है कि कारागार विभाग उत्तराखंड के अंतर्गत जेल बंदी रक्षक परीक्षा 2022 के सापेक्ष शारीरिक दक्षता परीक्षा दिनांक 17 अप्रैल 2023 से 25 अप्रैल 2023 के मध्य आयोजित की गई थी जिसका परिणाम 17 नवम्बर को घोषित कर दिया गया हैं | शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल अभ्यार्थियों की लिखित परीक्षा 15 अक्टूबर को आयोजित हो चुकी हैं ।