उत्तराखंड
उत्तराखंड सूचना विभाग में अधिकारियों की हुई पदोन्नति, आदेश जारी…
देहरादून: उत्तराखंड में सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग से बड़ी खबर आ रही है। शासन द्वारा 10 अधिकारियों को विभिन्न पदों पर पदोन्नति प्रदान की गई है। जिसके आदेश जारी कर दिए गए है। साथ ही पदोन्नति पाने वाले अधिकारियों की लिस्ट जारी की गई है।
आदेश में लिखा है कि चयन वर्ष 2021-22 में विभागीय पदोन्नति कोटे के पदो पर किये गये चयन की संस्तुति के आधार पर सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग, उत्तराखण्ड के निम्नांकित 02 अनुवादको तथा वह अतिरिका जिला सूचना अधिकारियों को सूचना अधिकारी / जिला सूचना अधिकारी के रिक्त पद, वेतन लेवल-7 वेतनमान ₹ 44900-142400 पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से पदोन्नत करते हुए दो वर्ष की परिवीक्षा अवधि में रखा जाता है।
प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों के नाम
- गोविन्द सिंह बिष्ट
- गिरिजा शंकर जोशी
- अजनेश राणा
- मनोज कुमार सती
- वीरेन्द्र सिंह राणा
- ज्योति सुन्दरियाल
- अहमद नदीम
- कु. जानकी देवी
- दीपा रानी गौड़
- दिनेश कुमार
आदेश में लिखा है कि पदोन्नत कार्मिक वर्तमान तैनाती जनपद / कार्यालय में ही अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे। इनके स्थानान्तरण / अन्यत्र तैनाती के आदेश यथाआवश्यकता / नियमानुसार बाद में निर्गत किये जायेंगे।