Connect with us

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस दिन आ रही है टिहरी, ये कार्यक्रम प्रस्तावित…

उत्तराखंड

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस दिन आ रही है टिहरी, ये कार्यक्रम प्रस्तावित…

भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का आगामी दिनांक 08 नवम्बर, 2023 को गढ़वाल केन्द्रीय विश्व विद्यालय, चौरास परिसर कीर्तिनगर, टिहरी गढ़वाल में भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। भ्रमण कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा रविवार को एच.एन.बी. वि.वि. के चौरास कैम्पस का पुनः निरीक्षण किया गया तथा जिला प्रशासन और विश्व विद्यालय के अधिकारियों के साथ बैठक की गई।

जिलाधिकारी द्वारा जिला प्रशासन और विश्व विद्यालय की टीम को आपसी समन्वय स्थापित कर समयान्तर्गत कार्य पूर्ण करने को कहा गया। जिलाधिकारी द्वारा समस्त व्यवस्थाआंओ का जायजा लेते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को सौंपे गये कार्यों का अपडेट लिया गया तथा सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबन्द करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा वीवीआईपी/वीआईपी विश्राम कक्षों में बारीकी से समस्त व्यवस्था का निरीक्षण कर अटेंड तैनात करने हेतु कक्षवाइज मैपिंग करने तथा छोटी से छोटी वस्तु को व्यवस्थित रूप से रखने के निर्देश दिये गये।

यह भी पढ़ें 👉  मुंबई टेस्ट: दूसरे दिन का खेल समाप्त, न्यूजीलैंड ने भारत पर ली 143 रनों की बढ़त…

डीआईओ एनआईसी को मीटिंग हॉल में स्थापित कार्यालय में कार्मिक तैनात करने, जल संस्थान को हैलीपैड पर आवश्यकतानुसार पानी का छिड़काव करने, एसीएमओ को चिकित्सालय में मेडिकल टीम तैनात करने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था, कैम्पस के समीप पडे मलबे को कवर करने, डायस प्लान शेयर करने आईडी कार्ड व्यवस्था, फोटो सेशन, विद्युत आपूर्ति वैकल्पिक व्यवस्था आदि सभी तैयारियां समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस दौरान हैलीपैड में चोपर की ट्राई लेंडिग भी की गई तथा योग्य उड़ान प्रशिक्षक द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

यह भी पढ़ें 👉  शोध छात्रा तनुजा आर्या को किया गया सम्मानित, मिला यंग वुमेन साइंटिस्ट एक्सीलेंस अवॉर्ड…

इस मौके पर कुलपति एच.एन.बी.गढ़वाल वि.वि. अन्नपूर्णा नौटियाल, एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर, सीडीओ मनीष कुमार, एसडीएम कीर्तिनगर सोनिया पंत, डीआईओ एनआईसी सौरभ रतूड़ी, एएमए जिला पंचायत संजय खण्डूड़ी, डीआईओ सूचना पौड़ी वीरेन्द्र राणा, एडीआईओ रतीलाल, भजनी भण्डारी सहित जिला प्रशासन एवं विश्व विद्यालय के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य विकास अधिकारी ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि का निरीक्षण…
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ट्रेंडिंग खबरें

Advertisement
To Top

https://www.eastgardenpoughkeepsie.com/