Connect with us

टिहरी गढ़वाल: बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां पूरी, जिले में बनाए गए 135 परीक्षा केंद्र…

उत्तराखंड

टिहरी गढ़वाल: बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां पूरी, जिले में बनाए गए 135 परीक्षा केंद्र…

बुधवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) नई टिहरी में आयोजित बैठक में जनपद में परिषदीय परीक्षाओं, परीक्षा केन्द्रों एवं केन्द्र व्यवस्थापकों के संबंध में चर्चा की गई।

बोर्ड परीक्षा तैयारियों की जानकारी लेते हुए केन्द्र व्यवस्थापकों को प्रश्नपत्रों की सुरक्षा/गोपनीयता को बनाए रखने में अपनी जिम्मेदारी सुनिश्चित करने, कन्ट्रोल रूम को कार्यात्मक कराने,मोबाइल फोन ऑन रखने, बच्चों की पहचान सघनता से चैक करने तथा किसी परीक्षार्थी के नकल करते हुए पकड़े जाने पर गाइडलाइन के अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही खण्ड शिक्षा अधिकारियों के निर्देशन में कार्य करने तथा अपनी-अपनी टीम को ब्रीफ करने को कहा गया।

यह भी पढ़ें 👉  जनपद में सरकारी स्कूल के बच्चों को मिलेगी निजी स्कूलों के बच्चों के समान सुविधाएं…

सुरक्षा के दृष्टिगत एएसपी को अपने स्तर से परीक्षा केन्द्रों की परिधि को चैक करवाने हेतु संबंधितों को निर्देशित करने, डीओ पीआरडी को आवश्यकतानुसार पीआरडी जवानों को तैनात करने तथा किसी प्रकार की दिक्कत होने पर अवगत कराने को कहा गया। बोर्ड परीक्षाओं को सफलतापूर्वक संपादित करवाने हेतु सभी को शुभकामनाएं देते हुए शिक्षकों को नैतिकता के साथ कार्य करने को कहा गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने 38वें राष्ट्रीय खेल के अंतिम दिन ‘मौली संवाद’ में की शिरकत…

मुख्य शिक्षा अधिकारी एस.पी. सेमवाल ने बताया कि परिषदीय परीक्षाएं 21 फरवरी से 11 मार्च, 2025 तक आयोजित की जायेंगी। परीक्षाओं हेतु जनपद में कुल 135 (मिश्रित 134, एकल 01) परीक्षा केन्द बनाये गये हैं, जिनमें 15 हजार 881 (बालक 8084, बालिका 7797) परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल के परीक्षार्थी 7864 (बालक 4021, बालिका 3843) तथा इण्टरमीडिएट के 8017 (बालक 4063, बालिका 3954) परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परिषदीय परीक्षाओं हेतु कन्ट्रोल रूम नंबर 9410554775 है।

यह भी पढ़ें 👉  हेरिटेज एविएशन ने शुरू की पिथौरागढ़-अल्मोड़ा हेलीकॉप्टर सेवा…

बैठक में एएसपी जे.आर. जोशी, डीईओ (मा.शि.) वी.पी. सिंह, प्रभारी प्राचार्य डायट दीपक रतूड़ी, बीईओ घनसाली सुमेर सिंह, देवप्रयाग भास्कर बेबनी, चम्बा नरेश कुमार हल्दयानी सहित समस्त केन्द्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे।

Continue Reading
Advertisement

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ट्रेंडिंग खबरें

Advertisement
To Top