Connect with us

पौड़ी: नशे मे शिक्षक टुन, विद्यालय मे शिक्षा सुन्न…

उत्तराखंड

पौड़ी: नशे मे शिक्षक टुन, विद्यालय मे शिक्षा सुन्न…

 

पौड़ी। जिस शिक्षक के हाथों में बच्चों के भविष्य की जिम्मेदारी बच्चों के अभिभावकों ने सौंपी हुई हैं। वहीं शिक्षक यदि बच्चों को शराब पीकर शिक्षा देगा तो सोचिए भविष्य किधर जाएगा! उनकी शिक्षा और व्यक्तित्व पर क्या असर पड़ेगा !

जी हां ऐसा ही एक मामला जनपद पौड़ी के विकासखंड कोट स्थित एक विद्यालय का सामने आया हैं। जहां एक शिक्षक रोज नशे की हालत में स्कूल पहुंचता है।

यह भी पढ़ें 👉  The Unborn : PDF Download

अब इस शिक्षक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक ग्रामीण शिक्षण से नशे की हालत में स्कूल आने पर नाराजगी जाता रहा है।

कुछ ग्रामीणों ने ये भी बताया कि रापूमावि राणाकोट में सेवारत एक शिक्षक लंबे समय से शराब के नशे में स्कूल आ रहा है। यह शिक्षक देर से स्कूल आता है और समय से पहले घर चला जाता है। साथ ही इनका व्यवहार बच्चों, स्टाफ व ग्रामीणों के प्रति खराब है।

यह भी पढ़ें 👉  Das goldene Kalb oder Die Jagd nach der Million - Zusammenfassung

ग्रामीणों ने इस शिक्षक पर जल्द कड़ी कार्रवाई करने की बात कहीं हैं। जल्द कार्रवाई नहीं किए जाने पर ग्रामीण आंदोलन को मजबूर हो जाएंगे।

वहीं प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी नागेंद्र बर्वाल ने बताया कि सोशल मीडिया पर रापूमावि राणाकोट के एक शिक्षक के नशे में होने का वीडियो वायरल होने का मामला संज्ञान में आया है। उन्होंने बताया कि मामले में बीईओ कोट से तत्काल रिपोर्ट तलब की गई है। प्रभारी सीईओ बर्वाल ने बताया कि रिपोर्ट मिलने पर मामले में तत्काल कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  जन सुनवाई में दर्ज हुई 121 शिकायत, अधिकांश का मौके पर समाधान
Continue Reading
Advertisement

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ADVERTISEMENT

Advertisement
Advertisement

ट्रेंडिंग खबरें

ADVERTISEMENT

Advertisement
To Top