उत्तराखंड
25 मार्च 2022 दिन शुक्रवार का पंचांग और राशिफल
दिनांक- 25 मार्च 2022 🌺 आज का पंचांग 🌺 दिन – शुक्रवार संवत्सर नाम – राक्षस युगाब्दः- 5123 विक्रम संवत- 2078 शक संवत -1943 अयन – सौम्य (उत्तरायण) गोल – याम्य (दक्षिण) ऋतु – वसंत काल (राहु)- दक्षिण दिशा मास – चैत्र पक्ष – कृष्ण पक्ष तिथि- अष्टमी नक्षत्र – मूल योग – वरीयान करण-
दिनांक- 25 मार्च 2022
आज का पंचांग
दिन – शुक्रवार
संवत्सर नाम – राक्षस
युगाब्दः- 5123
विक्रम संवत- 2078
शक संवत -1943
अयन – सौम्य (उत्तरायण)
गोल – याम्य (दक्षिण)
ऋतु – वसंत
काल (राहु)- दक्षिण दिशा
मास – चैत्र
पक्ष – कृष्ण पक्ष
तिथि- अष्टमी
नक्षत्र – मूल
योग – वरीयान
करण- बालव
दिशा शूल- पश्चिम दिशा में
सूर्योदय- 6:02
आनेवाला व्रत व विशेष:- एकादशी व्रत – सोमवार।
अर्धप्रहरा:- (दिन के) दिन के 9:00 से 12:02 तक।
पाक्षिक सूर्य— उ.भा.नक्षत्र में
सांस्कृतिक कोश
भरत की पत्नी मांडवी थी।
राहु काल :- दिन के 10:32 से 12:04 बजे तक।
आज का सुविचार
सुख और दुःख दोनों परिस्थितियों में समान रहना ही साधु का लक्षण है।
25 मार्च का राशिफल—-
मेष: आज का दिन सफलता भरा हुआ रहेगा l रचनात्मक कार्यों से जुड़े हुए लोगों को सफलता मिलेगी l उनको पहचान मिल सकती है l लेन देन के कामों में सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है l जीवन साथी को तरक्की मिल सकती है l परिवार में प्यार बढ़ेगा l वाणी में मिठास रखने किसी का दिल दुखा सकते हैं l
वृषभ: आज का दिन खास साबित हो सकता है l रचनात्मक कार्यों में रुचि बढ़ेगी l अधिकतर कार्यो में सफलता मिलेगी l स्वयं में कुछ सकारात्मक बदलाव लाएंगे जिससे परिस्थितियों आपके हाथ में आ जाएगी l आज का दिन छात्रों के लिए बेहतर परिणाम लेकर आएगा l प्रेमी संग रोमांटिक डेट पर जा सकते हैं l
मिथुन: आज मानसिक बेचैनी का अनुभव करेंगे l नौकरी व्यापार में कार्य की अधिकता आपको परेशान कर सकती है l कार्यालय में अपमानित भी हो सकते हैं l अपना काम समय पर पूरा करने का प्रयास करें l आर्थिक मामले सुलझेंगे l घर परिवार में शांति रहेगी l संतान अनुकूल रहेगी l
कर्क: आज आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है l कार्यो में आत्मविश्वास की कमी रहेगी l जिससे सफलता मिलने में देरी हो सकती है l अपने विचारों को खुल कर कहने में दिक्कत महसूस कर सकते हैं l किंतु घरेलू मामलों में दिन अच्छा रहेगा l परिवार में आत्मीयता रहेगी l प्रेमी से मुलाकात हो सकती है l
सिंह: आज नए लोगों से मुलाकात होगी l कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा l नौकरी व्यापार में उन्नति होगी l आर्थिक लाभ प्राप्त होगा l धन संबंधी परेशानियां दूर होगी l जीवन साथी से बहस हो सकती है l वाणी पर संयम रखें l प्रेम में सफलता के योग हैं l प्रेम का इजहार करने के लिए शुभ दिन है l
कन्या: आज किस्मत का पूरा समर्थन मिलेगा l जिस भी काम को हाथ में लेंगे सफलता प्राप्त होगी l नौकरी व्यवसाय में उन्नति होगी l आर्थिक क्षेत्र में विकास होगा l परिवार में आनंद का अनुभव करेंगे l बुजुर्गों का ध्यान रखें l रोमांस के लिए दिन अच्छा है किसी को प्रपोज कर सकते हैं l
तुला: आज किसी पर जल्दी भरोसा न करे l सुनी सुनाई बातों को इग्नोर करने की कोशिश करें l विवाद से बचे l किसी अपने के साथ मतभेद होने का योग बन रहा है l आज आप लड़ाई झगड़े का शिकार हो सकते हैं l परिवार में तालमेल बना कर रखे l किसी मित्र से अचानक मुलाकात हो सकती है सेहत का ख्याल रखें l
वृश्चिक: आज का दिन बेहतरीन रहने वाला है l किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं l शरीर में नई ऊर्जा का संचार रहेगा l मन उत्साहित रहेगा l रुका हुआ धन मिलेगा l परिवार के साथ संबंधों में सुधार होगा l पति पत्नी में सहयोग बढ़ेगा l बिगड़े प्रेम संबंधों में सुधार लाने का प्रयास करेंगे l
धनु: आज आपका भाग्य का पूरा समर्थन मिलेगा l व्यक्तिगत मामलों एवं सामाजिक मामलों में दोनों जगह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे l आज सब तरफ आपकी तारीफ होगी l कार्यालय में पदोन्नति मिल सकती है l विद्यार्थी कुछ नया सीखने का प्रयास करेंगे l पारिवारिक जीवन बढिया रहेगा l आज मूड बेहतरीन रहेगा l
मकर: आज का दिन मिलाजुला सा रहेगा l पुरानी समस्या से निजात मिलेगी l किन्तु कार्यालय में कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है l बेफजूल की वस्तुओं की खरीदारी कर पैसों की बर्बादी न करें l परिवार में सामंजस्य स्थापित करें l आज आप रिश्तों की अहमियत को समझने का प्रयास करेंगे l शादी का प्रस्ताव मिल सकता है l
कुंभ: आज मन प्रसन्न रहेगा l पूर्व निर्धारित योजनाओं पर काम करेंगे l आर्थिक विकास होगा लेकिन कहीं पैसे फंसाने से बचने की सलाह दी जाती है l आज किसी मनोरंजक पार्टी में शामिल हो सकते हैं l परिवार में तनाव दूर होगा l पति पत्नी में आपसी समझ बढ़ेगी l लव लाइफ के लिए दिन अच्छा है l
मीन: आज का दिन तनाव महसूस करेंगे l वाद-विवाद से बचे l आज छोटी सी बात जीवन में कलह का कारण बन सकती है l वाणी पर संयम रखें l किसी केस में भी कोर्ट कचहरी के चक्कर लग सकते है। भावनाओं पर काबू करने की कोशिश करें। परिवार के साथ प्रेम बढ़ेगा। दोस्तों से मेलजोल हो सकता है।