उत्तराखंड
उत्तराखंड से भीषण अग्निकांड में लाखों का नुकसान, करीब 8 दुकानें जली…
उत्तराखंड से भीषण अग्निकांड की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि ऋषिकेश की छोटी सब्जी मंडी में देर रात दुकानों में आग लग गई। जिसमें करीब आठ दुकानें जलकर खाक हो गई। अग्निकांड में लाखों का नुकसान हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना शनिवार देर रात करीब दो बजे की है। बताया जा रहा है कि यहां अचानक दुकान से धुआं उठने लगा। देखते- ही देखते आग की लपटों ने मंडी की करीब आठ दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।
वहीं दुकानों में आग की सूचना पर दमकल की टीम वहां पहुंची और आग पर काबू पाना शुरू किया। कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान सब्जी व्यापारियों का लाखों का नुकसान हुआ है।