Connect with us

मकर संक्रांति स्नान के लिए यातायात प्लान जारी, देख कर ही घर से निकले…

उत्तराखंड

मकर संक्रांति स्नान के लिए यातायात प्लान जारी, देख कर ही घर से निकले…

उत्तराखंड में लोहडी व मकर सक्रांन्ति स्नान को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है। अगर आप गंगा स्नान करने जा रहे है, या हरिद्वार की ओर जा रहे तो ये खबर जरूर पड़ ले। बताया जा रहा है कि कई रूट डायवर्ट रहेंगे। स्नान को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस विभाग ने रणनीति बनाई है। साथ ही पुलिस कर्मियों को सख्त निर्देश दिये कि डयूटी के दौरान लापरवाहीं बर्दाश्त नहीं की जायेगी। मकर संक्राति स्नान पर्व के दृष्टिगत दिनांक 13.01.2024 को समय सांय 17ः00 बजे से दिनांक 14.01.2024 को समय 18ः00 बजे तक हरिद्वार शहर क्षेत्र में सभी भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

लोहड़ी एवं मकर संक्राति स्नान पर्व हेतु हरिद्वार शहर क्षेत्र का यातायात प्लानः-
1- दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर से स्नान हेतु हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए रूट एवं पार्किंग-
दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर-नारसन-मंगलौर-कोर कालेज-ख्याति ढाबा-गुरूकुल कांगड़ी-शंकराचार्य चौक-हरिद्वार।
पार्किंग- (अलकनन्दा-दीनदयाल-पंतद्वीप-चमगा दड़ टापू)
👉🏻यातायात का दबाव बढ़ने पर वाहनों के लिए रूट एवं पार्किंग-
दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर-नारसन-मंगलौर-कोर कालेज-ख्याति ढाबा-गुरूकुल कांगड़ी -सर्विस लेन-सिंहद्वार-देशरक्षक तिराहा-बुढ़ीमाता-श्रीयंत्र पुलिया
पार्किंग-(बैरागी कैम्प पार्किंग)
2- पंजाब-हरियाणा से स्नान हेतु हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान एवं पार्किंग- पंजाब/हरियाणा-सहारनपुर-मण्डावर-भगवानपुर-सालियर-बिजौली चौक-NH 344 होते हुए-नगला इमरती-कोर कालेज-बहादराबाद बाईपास-हरिलोक तिराहा-गुरूकुल कांगड़ी-हरिद्वार।पार्किंग- (अलकनन्दा-दीनदयाल-पंतद्वीप-चमकादड़ टापू)
3- नजीबाबाद से स्नान हेतु हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान एवं पार्किंग-
(छोटे वाहनों के लिए) नजीबाबाद-चिड़ियापुर-श्यामपुर-चण्डीचौकी-चण्डीचौक

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने ₹55 करोड़ की लागत से बननी जा रही सड़क का किया शिल्यान्यास

पार्किंग-(दीनदयाल-पंतद्वीप-चमकादड़ टापू)

(बड़े वाहनों के लिए) नजीबाबाद-चिड़ियापुर-श्यामपुर-4.2 डायवर्ट किया जायेगा
पार्किंग-(गौरीषंकर-नीलधारा)
4- देहरादून/ऋषिकेष से स्नान हेतु हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान एवं पार्किंग- देहरादून/ऋषिकेष-नेपालीफार्म-रायवाला-दूधाधारी तिराहा
पार्किंग-(मोतीचूर पार्किंग)
5- सिडकुल/शिवालिक नगर की ओर से स्नान हेतु हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान एवं पार्किंग-
सिडकुल/शिवालिक नगर चौक-भगत सिंह चौक-रानीपुर मोड़-प्रेमनगर आश्रम चौक से सर्विस लेन से ऋषिकुल मैदान पार्किंग
6- दिल्ली की तरफ से आने वाली समस्त पर्यटक बसों/ट्रैक्टर ट्रालियों को ऋषिकुल मैदान/सेफ पार्किंगध/हरिराम इण्टर कॉलेज में पार्क किया जायेगा ।

यह भी पढ़ें 👉  गंगोत्री की जलकथा बदल रही है: बर्फ़ घट रही, बारिश बढ़ रही

ट्रैफिक का दबाव बढ़ने पर ऑटो/विक्रम तथा ई-रिक्षा डायवर्जन प्लान

देहरादून/ऋषिकेश की तरफ से आने वाले ऑटो/बिक्रम को जयराम मोड़ से यू-टर्न कर वापस भेजा जायेगा।
ज्वालापुर से आने वाले ऑटो/विक्रम तथा ई-रिक्शा शिवमूर्ति तिराहा से तुलसी चौक से देवपुरा तिराहे से वापस जायेंगे।
जगजीतपुर से आने वाले ऑटो/विक्रम तथा ई-रिक्शा सिंहद्वार से वापस जायेगें।
कनखल से आने वाले ऑटो/विक्रम तथा ई-रिक्शा तुलसी चौक से वापस जायेगें।
बीएचईएल की तरफ से आने वाले विक्रम/ऑटो रिक्शा भगत सिंह चौक होते हुए टिबडी फाटक, पुराना रानीपुर मोड से ऋषिकुल तिराहा अन्दर से वापस जायेगें।हिलबाईपास से आने वाले ऑटो/विक्रम तथा ई-रिक्शा बिल्केश्वर तिराहे से वापस जायेगें।

यह भी पढ़ें 👉  एचआईवी/एड्स जागरूकता में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को किया गया सम्मानित

ये रहेगा जीरो जोन

चण्डीचौक से वाल्मिकी चौक से शिवमूर्ति चौक तक जीरो जोन रहेगा।
शिवमूर्ति चौक से हरकी पौड़ी तक जीरो जोन रहेगा।
भीमगौड़ा बैरियर से हरकी पौड़ी तक जीरो जोन रहेगा।

Continue Reading
Advertisement

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ADVERTISEMENT

Advertisement
Advertisement

ट्रेंडिंग खबरें

ADVERTISEMENT

Advertisement
To Top