Connect with us

उत्तराखंड डीएलएड 2023 आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी, अब इस दिन तक करें एप्लाई…

उत्तराखंड

उत्तराखंड डीएलएड 2023 आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी, अब इस दिन तक करें एप्लाई…

Uttarakhand news: शिक्षक बनने की सोच रहे युवाओं के लिए काम की खबर है। द्विवर्षीय डी०एल०एड० (D.EL.Ed) प्रवेश परीक्षा से जुड़ा बड़ा अपडेट आया  है। बताया जा रहा है कि D.EL.Ed. प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन तिथि में बदलाव किया गया है। परीक्षा के लिए आवेदन तिथि को  अब बढ़ाकर 5 अप्रैल 2023 कर दिया गया है। ऐसे में जिन युवाओं ने अभी तक आवेदन नहीं किया है जल्द आवेदन कर सकते है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार प्राइमरी स्कूल में शिक्षक बनने के लिए उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर डीएलएड (D.El.Ed.)की परीक्षा आयोजित कराता है। इस परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को राज्य में स्थित डायट (जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों) में दो साल का प्रशिक्षण दिया जाता है। इसके बाद डायट में प्रशिक्षण ले चुके अभ्यर्थियों को फिर सरकार विज्ञप्ति निकालकर नियुक्ति देती है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने रैनबसेरों में पर्याप्त सुविधा जुटाने के दिए निर्देश…

परिषद ने विभाग की वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 5 अप्रैल रात 12 बजे तक है। अंतिम तिथि व समय के बाद आवेदन पत्र एवं परीक्षा शुल्क स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवेदन भरने के लिए अभ्यर्थी को मोबाइल नंबर व ईमेल आइडी होना जरूरी है। एक मोबाइल नंबर व एक ईमेल आईडी पर एक ही आवेदन स्वीकार होगा। आनलाइन के अतिरिक्त अन्य किसी माध्यम से मिलने वाले आवेदन स्वीकार नहीं होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम ने मिनी स्कूल बसों के लिए अनटाईड फंड से साठ लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत की…

शैक्षिक योग्यता

उम्मीदवार को स्नातक पास होना चाहिए।

आयु सीमा

उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 19 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए।

उत्तराखंड डीएलएड 2023 आवेदन शुल्क

सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को600/- रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
एससी / एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को 300/- रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
पीडब्ल्यूबीडी केटेगरी के उम्मीदवारों को 150/- रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ट्रेंडिंग खबरें

Advertisement
To Top

https://www.eastgardenpoughkeepsie.com/