उत्तराखंड
उत्तराखंड में 200 मीटर गहरी खाई में गिरा मासूम, परिवार साथ आया था केदारनाथ, मौत…
रुद्रप्रयागः केदारनाथ दर्शन करने जा रहे है एक मासूम की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि केदारनाथ पैदल मार्ग पर लिनचोली के पास एक पांच साल का मासूम कंडी से खाई में जा गिरा। हादसे में मासूम की मौत हो गई है। बच्चें की मौत से परिजनों का बुरा हाल है। वहीं हादसे के बाद से मजदूर फरार चल रहा है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हादसा आज ( रविवार) उस समय हुआ जब मासूम अपने परिवार के साथ केदारनाथ दर्शन को जा रहा था। गौरीकुंड से पूरा परिवार भीमबली तक घोड़े से गया। इसके बाद भीमबली से ये लोग पैदल जाने लगे। इस दौरान बीच रास्ते से मासूम को कंडी से भेजा गया, लेकिन लिनचोली के समीप बच्चा कंडी से 200 मीटर नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि मृतक मासूम का नाम शिवा गुप्ता है। आगरा निवासी शिवा अपने माता, पिता और भाई के साथ केदारनाथ यात्रा पर आया हुआ था। लेकिन नियती को कुछ ओर ही मंजूर था। मासूम की रास्तें में मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को खाई से निकाल लिया है। साथ ही नेपाली मजदूर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उसकी तालाश की जा रही है।