Connect with us

उत्तराखंड में झमाझम बारिश, कई जिलों में बर्फबारी; अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम

उत्तराखंड

उत्तराखंड में झमाझम बारिश, कई जिलों में बर्फबारी; अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम

देहरादून में गुरुवार मौसम सुबह से ही बदला रहा। दिन में हल्की और रात के समय झमाझम बारिश हुई। पर्यटक स्थल धनोल्टी में इस सीजन में तीसरी बार बर्फबारी हुई है। देहरादून में बारिश के साथ ही चकराता के कई इलाकों में बर्फबारी हुई है।

इससे स्थानीय कारोबारियों को व्यापार बढ़ने की उम्मीद बढ़ गई है। यहां गुरुवार सुबह करीब दस बजे हल्की बर्फबारी हुई। इसकी सूचना मिलते ही पर्यटकों ने भी धनोल्टी का रुख किया।

यह भी पढ़ें 👉  मानव सेवा समिति ने आयोजित किया रक्तदान शिविर, डॉ. अनिल वर्मा सम्मानित

बर्फबारी की वजह से न सिर्फ कारोबारी बल्कि काश्तकारों को भी उम्मीद बंधी है। धनोल्टी स्थित होटल सिटी पैलेस के मैनेजर जगदीश सेमवाल ने बताया कि यहां गुरुवार सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक रुक-रुककर बर्फबारी होती रही।

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश में सशक्त भू कानून लागू, आसान नहीं होगा उत्तराखंड में जमीन खरीदना

वहीं चकराता की पहाड़ियों पर भी बर्फबारी हुई। मसूरी में गुरुवार सुबह से ही मौसम बदला रहा। आसमान में गहरे काले बादल छाए रहे। साथ ही दिनभर बारिश होती रही। देर रात मसूरी में भी तेज बारिश हुई।

यह भी पढ़ें 👉  आपदा प्रभावितों को बांटी 7.85 लाख की अहेतुक सहायता राशि

मौसम विभाग के मुताबिक दून में 12 घंटे के भीतर 3.6 एमएम बारिश हुई। वहीं दून का अधिकतम तापमान 20.4 डिग्री पर पहुंच गया। जबकि बुधवार को तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया था। गुरुवार को हुई बारिश से एक बार फिर ठंड का अहसास कराया लोगों को गर्म कपड़े निकालने पड़े।

Continue Reading
Advertisement

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ADVERTISEMENT

Advertisement

ट्रेंडिंग खबरें

To Top