Connect with us

उत्तराखंड में अब आप घर बैठे ही ई-चालान का कर सकेंगे ऑनलाइन भुगतान

उत्तराखंड

उत्तराखंड में अब आप घर बैठे ही ई-चालान का कर सकेंगे ऑनलाइन भुगतान

देहरादून- अब अगर आपका ई-चालान कट गया है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब आपको पुलिस स्टेशन और कोर्ट के चक्कर नहीं काटने होंगे। आप घर बैठे ही ई-चालान का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं। इसके लिए उत्तराखंड पुलिस ने एसबीआई (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) के साथ MOU (Memorandum of understanding) साइन किया। जल्द ही उत्तराखंड में घर बैठे चालान भरने की सुविधा मिल सकेगी। सवाल यह आता है कि आप इसे भर कैसे सकते हैं। तो आइए जानते है प्रोसस..

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स को 7 विकेट से रौंदा, दर्ज की लगातार दूसरी जीत

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार आप घर बैठे आसानी से ई-चालान का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं। ई-चालान का भुगतान ऑफलाइन करने में काफी दिक्कतें आ रही थी। इसको लेकर उत्तराखंड पुलिस ने एसबीआई के अलावा NIC के अधिकारियों के साथ बैठक की और इस समस्या का सामाधान निकाला। ई-चालान के ऑनलाइन भुगतान को लेकर उत्तराखंड पुलिस और एसबीआई बीच के एमओयू साइन हुआ है, जल्द की इस योजना को शुरू कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  सशक्त उत्तराखंड के लिए ज्ञान-नमो मंत्र, पहली बार एक लाख करोड़ के पार पहुंचा बजट, 13.38% अधिक रहा

गौरतलब है कि अभी तक ई-चालान के भुगतान के लिए आम आदमी को ट्रैफिक पुलिस कार्यालय जाना पड़ता है। कुछ मामलों में कई बार कोर्ट-कचहरी के चक्कर भी काटने पड़ जाते हैं। इससे न सिर्फ आम आदमी की पैसा बर्बाद होता है, बल्कि समय खराब होने की वजह से उसे कई अन्य परेशानी भी उठानी पड़ती है। खासकर बाहरी राज्यों और शहरों से आने वाले लोगों को ज्यादा दिक्कतें झेलनी पड़ती है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

यह भी पढ़ें 👉  धामी मंत्रिमंडल की बैठक कल, तमाम महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

 

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ट्रेंडिंग खबरें

To Top