Connect with us

उधमसिंह नगर में एसएसपी ने किए उप निरक्षकों के तबादले, देखें कौन गया कहां…

उत्तराखंड

उधमसिंह नगर में एसएसपी ने किए उप निरक्षकों के तबादले, देखें कौन गया कहां…

Uttarakhand News: उत्तराखंड में उधमसिंह नगर जिले से बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां एसएसपी  डॉ0 मंजूनाथ टीसी ने दरोगाओं के बंपर ट्रांसफर किए है। जिसकी सूची जारी की गई है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उधमसिंहनगर  में एसएसपी द्वारा जनपद में 26 उप निरीक्षकों स्थानांतरण किए गए हैं । देखें किन उपनिरीक्षकों को इधर-उधर किया गया है।

इनके हुए ट्रासंफर

  1. उप निरीक्षक के सी आर्य पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी रामपुरा कोतवाली रुद्रपुर।
  2. उप निरीक्षक कमाल हसन पुलिस लाइन से एसएसआई प्रथम कोतवाली रुद्रपुर।
  3. उप निरीक्षक अर्जुन गिरी चौकी प्रभारी रामपुरा से एसएसआई द्वितीय कोतवाली रुद्रपुर।
  4. उप निरीक्षक कविंद्र शर्मा प्रभारी चौकी सरकड़ा कोतवाली सितारगंज से थाना ट्रांजिट कैंप।
  5. उपनिरीक्षक महेश पाल कोतवाली रुद्रपुर से प्रभारी चौकी आदर्श कॉलोनी कोतवाली रुद्रपुर।
  6. उप निरीक्षक विक्रम सिंह धामी एसएसआई कोतवाली बाजपुर से प्रभारी चौकी सरकंडा कोतवाली सितारगंज।
  7. उप निरीक्षक गोविंद सिंह मेहता एसएसआई कोतवाली किच्छा से एसएसआई कोतवाली बाजपुर।
  8. उप निरीक्षक संदीप सिंह पिलखवाल चौकी मंजुला कोतवाली खटीमा से प्रभारी चौकी बाजार कोतवाली खटीमा।
  9. उपनिरीक्षक होशियार सिंह प्रभारी चौकी बाजार कोतवाली खटीमा से प्रभारी चौकी गड़ीनेगी थाना कुंडा।
  10. उप निरीक्षक ललित बिष्ट प्रभारी एसओजी काशीपुर से प्रभारी चौकी मझोला कोतवाली खटीमा।
  11. उपनिरीक्षक भुवन चंद्र जोशी एसओजी रुद्रपुर से प्रभारी एसओजी काशीपुर।
  12. उप निरीक्षक कीर्ति बल्लभ भट्ट थाना पुल बट्टा से प्रभारी चौकी चुका थाना झनकईया
  13. उप निरीक्षक मनोज सिंह धोनी प्रभारी चौकी चूका थाना झनकईया।
  14. उपनिरीक्षक पंकज महर कोतवाली खटीमा से प्रभारी चौकी झनकट कोतवाली खटीमा।
  15. उप निरीक्षक प्रदीप कुमार भट्ट पुलिस लाइन से थाना दिनेशपुर।
  16. उ0 नि0 दीवान सिंह बिष्ट थाना दिनेशपुर से थाना आईटीआई
  17.  उ0नि० अनुराग सिंह पुलिस लाइन से कोतवाली खटीमा
  18. उ0नि० धर्मेन्द्र कुमार पुलिस लाइन से थाना नानकमत्ता
  19. उ0नि0 दरवान सिंह थाना नानकमत्ता से थाना पुलभट्टा
  20.  उ0नि० नवीन चन्द्र सुयाल पुलिस लाइन से थाना दिनेशपुर
  21.  उ0नि० पूरण सिंह थाना ट्रांजिटकैम्प से थाना गदरपुर
  22.  उ0नि० सुनील सिंह बिष्ट पुलिस लाइन से कोतवाली रुद्रपुर
  23.  उ0नि० मनोज सिंह पुलिस लाइन से कोतवाली किच्छा
  24. उ०नि० मुकेश मिश्रा पुलिस लाइन से कोतवाली रुद्रपुर
  25. उo निo बबीता गोस्वामी पुलिस लाइन से कोतवाली जसपुर
  26.  उo निo प्रियंका टम्टा पुलिस लाइन से सिडकुल चौकी पंतनगर।
यह भी पढ़ें 👉  सरस मेले में लोक गायक अमित सागर के गीतों का लोगों ने खूब आनंद लिया…
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ट्रेंडिंग खबरें

Advertisement
To Top

https://www.eastgardenpoughkeepsie.com/