Connect with us

हरिद्वार और उधमसिंह नगर में SSP ने पुलिसकर्मियों के किए तबादले, देखें लिस्ट…

उत्तराखंड

हरिद्वार और उधमसिंह नगर में SSP ने पुलिसकर्मियों के किए तबादले, देखें लिस्ट…

हरिद्वार। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस विभाग में तबादलों का दौर जारी है। राज्य में उधमसिंहनगर और हरिद्वार में बंपर तबादले किए गए है। चौकी प्रभारियों के बंपर तबादले हुए हैं। उधमसिंह नगर में चुनाव से ठीक पहले एक ही जगह पर लंबे समय से जमे एक निरीक्षक सहित 25 उप निरीक्षक और 21 हेड कांस्टेबल का ट्रांसफर किया गया है। वहीं कई नए चेहरों को थाने और चौकियों की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। तो वहीं हरिद्वार में भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने जिले की 15 चौकियों के प्रभारियों समेत 32 दारोगाओं को इधर से उधर किया है।

1- निरीक्षक राजेंद्र सिंह डांगी पुलिस लाइन से निरीक्षक प्रभारी थाना पंतनगर।
2- उप निरीक्षक विनोद जोशी थानाध्यक्ष पुलभट्टा से थानाध्यक्ष दिनेशपुर।
3- उप निरीक्षक राजेश पांडे एसएसआई किच्छा से थानाध्यक्ष पुलभट्टा।
4 – उप निरीक्षक अशोक कुमार थाना दिनेशपुर से एसआईटी पुलिस कार्यालय।
5 – उप निरीक्षक सुशील कुमार थाना केला खेड़ा से थाना जसपुर।
6 – उप निरीक्षक अर्जुन सिंह चौकी शिवराज पट्टी से प्रभारी चौकी बेरिया दौल।
7 – उपनिरीक्षक कपिल कंबोज चौकी गड़ीनेगी से थाना किच्छा।
8 – उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह थाना रुद्रपुर से थाना केलाखेड़ा।
9- उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार पंत थाना झनकईया से थाना किच्छा।
10- उप निरीक्षक विजेंद्र कुमार थाना काशीपुर से प्रभारी चौकी प्रतापपुर नानकमत्ता।
11- उप निरीक्षक मनोहर चंद चौकी बेरिया दौलत से प्रभारी चौकी गड़ीनेगी।
12 – उपनिरीक्षक पान सिंह तोमकयाल थाना रुद्रपुर से थाना काशीपुर।
13 – उप निरीक्षक प्रकाश राम विश्वकर्मा थाना किच्छा से थाना रूदपुर।
14- उप निरीक्षक बसंत प्रसाद चौकी बरहैनी से थाना किच्छा।
15 -उप निरीक्षक हरीश राम आर्य पुलिस लाइन से थाना गदरपुर।
16- उपनिरीक्षक सत्य प्रकाश रायपा पुलिस लाइन से थाना गदरपुर।
17 – उप निरीक्षक ललित बिष्ट पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी शिवराज पट्टी कुंडा।
18 – उपनिरीक्षक सुप्रिया नेगी थाना कुंडा से थाना खटीमा।
19 – उपनिरीक्षक बबीता थाना खटीमा से थाना किच्छा।
20 – उपनिरीक्षक सोनिका सत्यबली जोशी थाना दिनेशपुर से थाना कुंडा।
21 – उप निरीक्षक दीपा अधिकारी थाना किच्छा से थाना दिनेशपुर।
22 – उपनिरीक्षक सीमा कोली महिला प्रकोष्ठ काशीपुर/पुलिस लाइन से थाना गदरपुर।
23 – उप निरीक्षक नेहा ध्यानी थाना सितारगंज से थाना जसपुर।
24 – उप निरीक्षक भूमिका पांडे थाना जसपुर से थाना सितारगंज।
25 – उप निरीक्षक अरविंद बहुगुणा शिकायत प्रकोष्ठ से प्रभारी चौकी बरहनी।
26 – शिव गोपाल चंदेल संबद्ध क्षेत्रधिकारी बाजपुर से क्षेत्राधिकारी कार्यालय बाजपुर।

यह भी पढ़ें 👉  योग संग राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी राज्य के लिए दोहरी खुशी….

हेड कांस्टेबलों के तबादले

1 – हेड कांस्टेबल नवीन चंद्र जोशी पुलिस लाइन मा.मो. जसपुर.

2- हेड कांस्टेबल मदनलाल पुलिस लाइन से हे.मो.जसपुर.

3 – हेड कांस्टेबल गिरीश चंद्र जोशी पुलिस लाइन से हे.मो. बाजपुर.

यह भी पढ़ें 👉  साईं सृजन पटल पत्रिका के माध्यम से मिल रहा उत्तराखंड की प्रतिभाओं को सम्मान : प्रो.उनियाल

4- हेड कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह पुलिस लाइन से मा.मो. बाजपुर

5- हेड कांस्टेबल सुशील कुमार पांडे पुलिस लाइन से हे.मो. काशीपुर.

6- हेड कांस्टेबल पान सिंह पालनी पुलिस लाइन से हे.मो. गदरपुर.

7- हेड कांस्टेबल केशवराम पुलिस लाइन से हे.मो. दिनेशपुर.

8-हेड कांस्टेबल राजेंद्र प्रसाद पन्त पुलिस लाइन से हे.मो. पंतनगर.

9- हेड कांस्टेबल गोपाल दत्त सनवाल पुलिस लाइन से हे.मो. पुलभट्टा.

10- हेड कांस्टेबल पूरन सिंह पुलिस लाइन से हे.मो. नानकमत्ता.

11- हेड कांस्टेबल सविता विश्वकर्मा थाना खटीमा से हे.मो. झनकईया.

12- हेड कांस्टेबल गोपाल सिंह बजेठा पुलिस लाइन अभियोजन कार्यालय रुद्रपुर.

13- हेड कांस्टेबल चंदन प्रकाश पुलिस लाइन से अभियोजन कार्यालय काशीपुर.

14- हेड कांस्टेबल रमेश चंद फुलरिया पुलिस लाइन से क्षेत्राधिकारी यातायात कार्यालय.

15- हेड कांस्टेबल हेमचंद जोशी पुलिस लाइन से पुलिस कार्यालय (सूचना प्रकोष्ठ).

16- हेड कांस्टेबल हरीश चंद्र सिंह पुलिस लाइन से पु.अ./अपराध यातायात कार्यालय.

17- हेड कांस्टेबल जानकी राणा पुलिस लाइन से थाना.

18 – हेड कांस्टेबल परमेश्वरी वर्मा पुलिस लाइन थाना काशीपुर.

19 – हेड कांस्टेबल बुद्धि बल्लभ पांडे थाना खटीमा से मा.मो. थाना खटीमा.

20- हेड कांस्टेबल महावीर सिंह डांगी थाना खटीमा से क्षेत्राधिकारी कार्यालय खटीमा.

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून : शहर में सुगम व्यवस्था बनाने हेतु डीएम एवं एसएसपी का संयुक्त निरीक्षण…

21- हेड कॉन्स्टेबल दरबान सिंह पुलिस लाइन से वाचक शाखा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

वहीं हरिद्वार में गोवर्धनपुर चौकी प्रभारी आशीष शर्मा को काली नदी चौकी प्रभारी भगवानपुर, सप्त ऋषि चौकी प्रभारी प्रवीण रावत को रेल चौकी प्रभारी ज्वालापुर, एसआईएस शाखा में तैनात संजीत कंडारी को बाजार चौकी प्रभारी ज्वालापुर, नारसन चौकी प्रभारी लोकपाल परमार को लंढोरा चौकी प्रभारी, लक्सर से मनोज कुमार को मंगलौर कस्बा चौकी प्रभारी, मंगलौर से कर्मवीर को तेज्जुपुर चौकी प्रभारी बनाया गया है। लंढौरा से हटाए गए उमेश कुमार को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है, जबकि सोत बी चौकी प्रभारी नरेश गंगवार को धनोरी चौकी प्रभारी, लखनौता चौकी प्रभारी संजय नेगी को सोत बी चौकी प्रभारी, थाना खानपुर से विपिन कुमार को लखनौता चौकी प्रभारी बनाया गया है।

चंडीघाट चौकी प्रभारी गजेंद्र रावत को चौकी प्रभारी शांतरशाह, यहां से नवीन पुरोहित को चौकी प्रभारी चंडी घाट, भिक्क्ममपुर चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल को अमानतगढ़ चौकी प्रभारी, यहां से मनोज ममगई को भिक्कमपुर प्रभारी, तेज्जूपुर चौकी प्रभारी नवीन चौहान को गोवर्धनपुर चौकी प्रभारी, थाना सिडकुल से उपनिरीक्षक अशोक रावत को सप्त ऋषि चौकी प्रभारी बनाकर भेजी गई। मंगलौर कोतवाली से उपनिरीक्षक शहजाद अली को सिडकुल थाने के एसएसआई की जिम्मेदारी दी गई है।

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ट्रेंडिंग खबरें

Advertisement
To Top

https://www.eastgardenpoughkeepsie.com/