Connect with us

उत्तराखंड स्थापना दिवस की सुबह भूकंप के साथ, पांच घंटे में दो बार डोली धरती…

उत्तराखंड

उत्तराखंड स्थापना दिवस की सुबह भूकंप के साथ, पांच घंटे में दो बार डोली धरती…

Earthquake: उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप से धरती डोली है। राज्य में पांच घंटे के भीतर दो बार भूकंप के झटके महसूस हुए है। जिससे लोगों में दहशत का माहौल है।  मंगलवार देर रात करीब दो बजे के बाद बुधवार की सुबह उत्‍तराखंड में दोबारा महसूस किए गए भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार राज्य में आज सुबह करीब 6 बजकर 27 मिनट पर पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता 4.3 मैग्नीट्यूड रही। भूकंप से नुकसान की कोई खबर नहीं है। वहीं इससे पहले पहले देहरादून सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में रात 1.57 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। ये झटका उस समय आया जब लोग गहरी नींद में थे।

यह भी पढ़ें 👉  प्रिन्सपलस प्रग्रेसिव स्कूलस एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंतर-विद्यालयीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ

बताया जा रहा है कि नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, 9 नवंबर की देर रात करीब 1: 57 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। देर रात 6.3 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी। जबकि आज सुबह  सुबह करीब 6 बजकर 27 मिनट पर पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता 4.3 मैग्नीट्यूड रही।

यह भी पढ़ें 👉  कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में देश के लिए लड़ने वाले सैनिको याद में देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित

रिपोर्टस की माने तो 3 दिन पहले भी उत्तराखंड में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उत्तराखंड में लगातार आ रहे भूकंप के झटके अधिकतर 3 मेग्नीट्यूड या उससे अधिक ही आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि  उत्तराखंड में बीते 10 सालों में लगभग 7000 भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। वैज्ञानिकों की मानें तो अगर हिमालय में छोटे भूकंप के झटके लगातार आ रहे हैं, इससे बड़े भूकंप के आने का खतरा कम हो सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने केन्द्रीय ऊर्जा व आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ADVERTISEMENT

Advertisement

ट्रेंडिंग खबरें

To Top