Connect with us

डॉ. पी.टी. उषा ने NSF और SOA के गणमान्य व्यक्तियों से की मुलाकात…

उत्तराखंड

डॉ. पी.टी. उषा ने NSF और SOA के गणमान्य व्यक्तियों से की मुलाकात…

देहरादून: भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष डॉ. पी.टी. उषा ने आज राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में राज्य ओलंपिक संघ (SOA – State Olympic Association) और राष्ट्रीय खेल महासंघ (NSF- National Sports Federation) के गणमान्य व्यक्तियों से मुलाकात की। इस विशेष बैठक में IOA की विभिन्न उप-समितियों और गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमेटी (GTCC) के सदस्य भी मौजूद रहे। बैठक का उद्देश्य भारत में खेलों की व्यवस्था को और मजबूत करना था।

कार्यक्रम की शुरुआत कोऑर्डिनेशन कमिटी के अध्यक्ष मधुकांत पाठक द्वारा अतिथियों के स्वागत से हुई। इस दौरान उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने डॉ. पी.टी. उषा के नेतृत्व की सराहना की और भारतीय खेलों में उनके योगदान के लिए आभार प्रकट किया। जवाब में, डॉ. उषा ने भी सभी सदस्यों के सहयोग और राष्ट्रीय खेल की सफलता में उनके समर्पण की प्रशंसा की।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने सचिवालय में सिंचाई एवं लघु सिंचाई विभाग की समीक्षा की

बैठक में 38वें राष्ट्रीय खेल की प्रगति पर भी चर्चा हुई। डॉ. उषा ने उत्तराखंड राज्य की मेहमाननवाज़ी और खेलों के सफल आयोजन की सराहना की। साथ ही, उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि राज्य को खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास करने चाहिए। बैठक में खेल आयोजन के दौरान आई कुछ चुनौतियों पर भी चर्चा हुई, जहां उपस्थित सदस्यों ने भविष्य के संस्करणों को और बेहतर बनाने के लिए अपने सुझाव साझा किए।

यह भी पढ़ें 👉  उपलब्धियों भरा रहा डीएम गहरवार का दो साल का कार्यकाल

बैठक के अंत में डॉ. पी.टी. उषा को सम्मानस्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। GTCC की चेयरपर्सन सुनैना कुमारी ने कहा, “हम डॉ. पी.टी. उषा जी के आभारी हैं कि उन्होंने NSF और SOA के गणमान्य व्यक्तियों से मुलाकात की। राष्ट्रीय खेल के प्रति उनकी व्यक्तिगत प्रतिबद्धता प्रेरणादायक है, और इस बैठक में उनके साथ भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करना सभी के लिए एक विशेष अवसर रहा।”

यह भी पढ़ें 👉  विधवा मॉ के बेटे कृष्णा को मिला स्कूल में दाखिला

यह बैठक भारतीय खेलों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सहयोग और समन्वय को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।

Continue Reading
Advertisement

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ADVERTISEMENT

Advertisement

ट्रेंडिंग खबरें

To Top