उत्तराखंड
देहरादून एसएसपी ने किया ट्रांसफर, कोतवाली पटेलनगर को बदला…
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से पुलिस विभाग से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बड़ा फेरबदल किया है। कई कर्मियों के ट्रांसफर किए गए है। आइए जानते है एसएसपी ने किसे कहां भेजा है।
मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर संजय कुमार को पुलिस कार्यालय भेजा गया है। जबकि निरीक्षक कमल कुमार लूंठी को पुलिस कार्यालय से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर स्थानांतरित किया गया है। गौरतलब है कि जिले के सबसे संवेदनशील कोतवाली में से एक थाना पटेलनगर के कोतवाल को नववर्ष से ठीक 48 घण्टें पहले बदला गया हैं।
वहीं बताया जा रहा है कि इससे पहले यातायात पुलिस के उच्च अधिकारियों ने दून में सीपीयू और यातायात पुलिस में तैनात 23 दारोगाओं की चालान मशीन जब्त कर ली है। अब वह चालान नहीं कर पाएंगे। उन्हें सिर्फ यातायात का सही ढंग से संचालन करने को कहा गया है।