Connect with us

देहरादूनः आगामी 10 दिसंबर तक इंटरनेट सेवा रहेगी प्रभावित…

उत्तराखंड

देहरादूनः आगामी 10 दिसंबर तक इंटरनेट सेवा रहेगी प्रभावित…

देहरादून वासियों के लिए काम की खबर है। बताया जा रहा है कि राजधानी में आगामी 10 दिसंबर तक इंटरनेट सेवा प्रभावित रहेगी। जिससे आम जन को असुविधा हो सकती है। इसका कारण इन्वेस्टर्स समिट को बताया जा रहा है। रिपोर्टस की मानें तो जौलीग्रांट एयरपोर्ट से लेकर इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन स्थल एफआरआइ तक और इसके आसपास के समस्त क्षेत्र इससे प्रभावित रहेंगे। आइए जानते है डिटेल्स..

यह भी पढ़ें 👉  गुरुवार से शुरू होगी देहरादून-उत्तरकाशी हेली सेवा, नवनिर्मित जोशियाड़ा हेलीपैड पर मुख्यमंत्री का स्वागत…

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए राजधानी दून को सजाने के कार्य में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) जुटा हुआ है। देहरादून में आठ व नौ दिसंबर को आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर शहर की सड़कों को चमकाया जा रहा है। खंभों पर लगे तारों के जाल को हटाया जा रहा है। ऐसे में शहर में चल रहे सुंदरीकरण के कार्य व बिजली के खंभों से उतारे जा रहे तारों के जाल के कारण दस दिसंबर तक इंटरनेट ब्रॉडबैंड व स्थानीय केबल नेटवर्क की सेवाएं प्रभावित रह सकती हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून : शहर में सुगम व्यवस्था बनाने हेतु डीएम एवं एसएसपी का संयुक्त निरीक्षण…

शहर के बीचों बीच घंटाघर, राजपुर रोड, चकराता रोड, हरिद्वार रोड, ईसी रोड, सहारनपुर रोड, जीएमएस रोड आदि क्षेत्रों में ब्रॉडबैंड व केबल टीवी की सेवाएं सोमवार को भी प्रभावित रहीं। प्रशासन ने रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड, भारत संचार निगम लिमिटेड, एयरटेल को निर्देश दिए हैं कि केबल एवं ब्रॉडबैंड से संबंधित कार्य दस दिसंबर तक न किए जाए। तारों का जाल हटने से दस किमी के दायरे में केबल एवं ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रभावित रहने की आशंका है। हालांकि, इससे मोबाइल नेटवर्क सेवा पर कोई असर नहीं पड़ने का दावा दूरसंचार कंपनियां कर रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन में मतदान तिथि 20 नवंबर को रहेगा सार्वजनिक अवकाश
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ट्रेंडिंग खबरें

Advertisement
To Top

https://www.eastgardenpoughkeepsie.com/