उत्तराखंड
ई-लाइब्रेरी का मैकेनिज्म विकसित करने के सीएस ने दिए निर्देश…
Uttarakhand News: मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु की अध्यक्षता में आज सचिवालय में देहरादून स्थित दून लाइब्रेरी एंड रिसर्च सेंटर की सामान्य निकाय की द्वितीय बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि वर्तमान की आवश्यकता के अनुरूप मॉडर्न दून लाइब्रेरी में ई-लाइब्रेरी का मैकेनिज्म विकसित किया जाए।
सीएम ने इसे आईआईटी के पुस्तकालय तंत्र को अपनाए जाने हेतु आईआईटी रुड़की आदि से एमओयू किए जाने की आवश्यकता पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि देश के आईआईटी संस्थान रैंकिंग को लगातार सुधारने के लिए स्वयं को लगातार अपडेट करते रहते हैं। इनसे जुड़ने के बाद दून पुस्तकालय और शोध केंद्र भी स्वतः अद्यतन रहेंगे। उन्होंने नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी को भी शामिल किए जाने की बात कही।
इस अवसर पर दून लाइब्रेरी एंड रिसर्च सेंटर से पूर्व मुख्य सचिव एन.एस. नपलच्याल, सुभाष कुमार एवं एन. रविशंकर, अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन एवं सचिव रविनाथ रमन सहित अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित थे।