उत्तराखंड
आश्चर्य: शपथ ग्रहण में हिंदी नही पढ़ पाए MLA साहब, शपथ ग्रहण समारोह हास्यास्पद हुआ…
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के बाद निर्वाचित हुए सभी विधायकों और प्रोटेम स्पीकर के तौर पर बंशीधर भगत को शपथ दिलाई गई । शपथ ग्रहण के दौरान एक बड़ा ही शर्मनाक और हास्यास्पद मौका देखने को मिला जब बसपा के विधायक द्वारा हिंदी में भी शपथ पत्र को सही से दो दो बार भी पढ़ा
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के बाद निर्वाचित हुए सभी विधायकों और प्रोटेम स्पीकर के तौर पर बंशीधर भगत को शपथ दिलाई गई ।
शपथ ग्रहण के दौरान एक बड़ा ही शर्मनाक और हास्यास्पद मौका देखने को मिला जब बसपा के विधायक द्वारा हिंदी में भी शपथ पत्र को सही से दो दो बार भी पढ़ा नहीं जा सका ।
दरअसल यह पूरा मामला उत्तराखंड विधानसभा में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान देखने को मिला जब शपथ ग्रहण के दौरान मंगलौर से चुने गए बहुजन समाज पार्टी के विधायक सरवत करीम ठीक से हिंदी भी नहीं बोल पाए ।
उनको दो बार शपथ करानी पड़ी वह तब भी ठीक से शपथ पत्र को नहीं पढ़ पाए आखिरकार उनको विधानसभा अध्यक्ष के शब्दों को दोहराने के लिए कहा गया वहां भी गलती करते रहे। ऐसे में विधायक साहब की योग्यता को किस तरह से देखा जाए यह देखने वाली बात है, बात यह है कि जो जनप्रतिनिधि मातृ भाषा का भी ज्ञान न रखता हो, समाज मे क्या योगदान दे पाएगा।
देखिए वीडियो- वीडियो आभार उत्तराखंड टुडे
आश्चर्य: शपथ ग्रहण में हिंदी नही पढ़ पाए MLA साहब, शपथ ग्रहण समारोह हास्यास्पद हुआ…