Connect with us

कांग्रेस हाईकमान की उत्तराखंड के नेताओं के साथ बड़ी बैठक, इन मुद्दों पर हुई बात…

उत्तराखंड

कांग्रेस हाईकमान की उत्तराखंड के नेताओं के साथ बड़ी बैठक, इन मुद्दों पर हुई बात…

Uttarakhand News: उत्तराखंड कांग्रेस से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। दिल्ली में पार्टी मुख्यालय उत्तराखंड के नेताओं के साथ बड़ी बैठक हुई है। बैठक में उत्तराखंड के बड़े नेताओं सहित राहुल गांधी और वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। इस दौरान आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी रणनीति सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।

मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में कांग्रेस नेताओं के बीच आपसी विवाद किसी से छुपा नहीं है। ऐसे में इस विवाद को समाप्त करने को लेकर पार्टी का शीर्ष नेतृत्व गंभीर है। जिसे लेकर आज दिल्ली में हाईकमान ने बड़ी बैठक की है। जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे ने की। बताया जा रहा है कि इस बैठक में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वेणुगोपाल भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में किया ऐसा कारनामा, बने दुनिया के पहले बल्लेबाज

इस मीटिंग में उत्तराखंड के वे सभी नेता आमने-सामने मौजूद हैं, जो खुले तौर पर एक-दूसरे पर तीर छोड़ते हैं, जिसका नुकसान पार्टी को उठाना पड़ता है। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि इस बैठक में बागेश्वर विधानसभा का उपचुनाव के साथ-साथ आगामी नगर निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव की रणनीति पर भी मंथन हुआ है। आपदा के बीच कांग्रेस की इस बैठक पर सबकी नजर टकी रही।

यह भी पढ़ें 👉  राजभवन में ‘‘एक शाम सैनिकों के नाम’’ कार्यक्रम हुआ आयोजित…

राज्य इकाई को दिए संदेश में खड़गे ने कहा कि कांग्रेस हिमालयी राज्यों के पर्यावरण अनुकूल विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने बाढ़ पीड़ितों के लिए काम करने का वादा किया है और कहा कि कांग्रेस राज्य के लोगों की आवाज उठाती रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  सेंट्रल बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 253 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन शुरू…

बैठक में उत्तराखंड कांग्रेस से प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष करण महारा पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह ,पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल, हरक सिंह रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, उप नेता विधानसभा भुवन कापड़ी मौजूद रहे।

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ट्रेंडिंग खबरें

Advertisement
To Top

https://www.eastgardenpoughkeepsie.com/