उत्तराखंड
सीएम धामी नई मुहिम के तहत करेंगे जनता से संवाद, हर जिले में जाने का दिन तय…
देहरादूनः उत्तराखंड में सीएम धामी को धाकड़ धामी ऐसे ही नहीं कहा जाता है। वह अपने कामों और एक्शन से सबके दिल में जगह बना रहे है। अब वह नई मुहिम के तहत हर जिले में जाकर जनता के बीच जनता की समस्याएं सुनेंगे। इसके लिए दिन तय हो गए है। साथ ही सभी जिलों के डीएम को निर्देश भी दे दिए गए है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कास कार्यों की निगरानी और आम जनता की समस्याओं से रूबरू होने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी जल्द ही नई मुहिम शुरू करने जा रहे हैं। हर हफ्ते दो दिन सीएम हर जिले में जाकर रात्रि प्रवास करेंगे। फिलहाल इसके लिए शुक्रवार और शनिवार का दिन तय किया जा रहा है।इस दौरान सीएम कालेजों में छात्र-छात्राओं से मुख्यमंत्री संवाद भी करेंगे। उनके यह दौरे कब से शुरू होंगे इस बात की जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।
बताया जा रहा है कि सीएम के प्रस्तावित प्रवास कार्यक्रम के लिए नौकरशाही ने तैयारियां भी शुरू कर दीं। एसीएस राधा रतूड़ी ने सभी डीएम को सीएम के कार्यक्रम के लिए गाइड लाइन जारी की है। यह अभियान भी सुशासन, विकास कार्यों में तेजी लाने के साथ-साथ जनता से सीधे जुड़ाव की मंशा से शुरू किया जा रहा है।