Connect with us

गगन का इन्नोवेटिव आइडिया कर गया कमाल, सीएम धामी ने किया सम्मान…

उत्तराखंड

गगन का इन्नोवेटिव आइडिया कर गया कमाल, सीएम धामी ने किया सम्मान…

उत्तराखंड के युवा https://www.metsyhingle.com/ हर क्षेत्र में प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। इस कड़ी में अब हल्द्वानी के गगन त्रिपाठी का नाम जुड़ गया है। इन्नोवेटिव आइडिया के साथ अपना स्टार्टअप प्लांट ऑर्बिट शुरू करने वाले गगन को भारत पिचेथोन स्टार्टअप अवार्ड मिला है। गगन को ये सम्मान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा में हैंड स्टार्ट नेटवर्क फाउंडेशन के आयोजित http://www.princessmonkey.com/ कार्यक्रम में दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  सांसद राज्यसभा डा. नरेश बंसल ने जनहित का अति महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया…

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार http://www.gadata.org/ पंतनगर विश्वविद्यालय के पोस्ट ग्रेजुएशन के छात्र गगन त्रिपाठी ने इनडोर और आउटडोर पौधों को पूरे देश में पहुंचाने के लिए प्लांट ऑर्बिट की स्थापना की। जिसमें वह भवाली, नैनीताल और हल्द्वानी में 400 से अधिक प्रजातियों के इनडोर और आउटडोर पौधे विकसित करते हैं। और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म प्लांट ऑर्बिट के जरिए देशभर के लोगों तक पहुंचाते हैं। http://www.chetroy.com/ बताया जा रहा है कि प्लांट ऑर्बिट गूगल की 5 टॉप सर्चिंग कंपनियों में एक है। जोकि ऑनलाइन 400 प्रजातियों के इनडोर और आउटडोर फूल पौधे व वनस्पतियों सहित मेडिकल प्लांट लोगों की जरूरतों के अनुसार पहुंचाती है। आने वाले समय में इसे और भी व्यापक रूप दिए जाने का प्रयास किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  शतप्रतिशत जीत के लक्ष्य के साथ निकाय चुनावों में जीत का शतक लगाने जा रही है भाजपा: जोशी

गौरतलब है कि शार्क टैंक इंडिया की तरह पिचेथोन छोटे शहरों के स्टार्टअप को सपोर्ट करता है उत्तराखंड में भी 16 स्टार्टअप इन्वेस्टर ने अपने बिजनेस आइडिया पिच किए थे। अब तक 25 से ज्यादा शहरों में अपने कार्यक्रम आयोजित https://www.smartpromocodes.com/ कर चुके पिचेथोन ने अल्मोड़ा में एडिशनल रूलर बिजनेस इनक्यूबेटर आयोजित किया। जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा हल्द्वानी के मुखानी निवासी गगन त्रिपाठी को उनके स्टार्टअप प्लांट ऑर्बिट के लिए भारत पिचेथोन अवार्ड से सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  चिकित्सा के क्षेत्र में आधुनिक चुनौतियों का सामना करने के लिए मंथन करेंगे…
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ट्रेंडिंग खबरें

Advertisement
To Top

https://www.eastgardenpoughkeepsie.com/