उत्तराखंड
ब्रेकिंग: अभी-अभी रानीपोखरी-नरेंद्रनगर मोटर मार्ग पर कार गिरी सोनगढ़ी के पास, एक व्यक्ति घायल…
टिहरीः अभी-अभी नरेंद्रनगर-रानी पोखरी मोटर मार्ग पर सोनगढ़ी खाले के समीप से एक आल्टो कार यूके जीरो 7 डीएच 9414 अनियंत्रित होकर सड़क से 100 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी,है।
जिसमें एक व्यक्ति शीशपाल पुत्र मेवाराम उम्र 38 वर्ष जोकि गजा से देहरादून जा रहा था, बुरी तरह घायल बताया जा रहा है। जिसको थानाध्यक्ष प्रदीप पंत के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा रेस्क्यू कर सड़क पर लाने के बाद सुमन अस्पताल नरेन्द्रनगर पहुंचाया गया।
जहां पर उसका प्राथमिक उपचार चल रहा है। घायल व्यक्ति मूल रूप से इटावा का रहने वाला है जोकि गजा में टेलिकाम में कार्यरत है। बहरहाल घटना की जांच की जा रही है।