उत्तराखंड
बड़ी खबर: उत्तराखंड मुख्य सचिव बन सकती है राधा रतूड़ी, लगभग तय…
देहरादून। IAS राधा रतूड़ी जल्द ही डॉ.एसएस संधु की मुख्य सचिव बन सकती हैं। सब कुछ ठीक रहा तो उनके नाम पर मुहर लग सकती है। बता दें कि नौकरशाही की बॉस बनने जा रही राधा रतूड़ी उत्तराखंड की पहली महिला IAS होंगी।
बताया जा रहा है कि सुखबीर सिंह संधू प्रतिनियुक्ति पर केंद्र में जा रहे हैं उनको कभी भी केंद्र में बुलाया जा सकता है।
वर्तमान मुख्य सचिव सुखबीर को प्रधानमंत्री कार्यालय और Defence Secretary में से एक ओहदा मिलने वाला है। अधिक उम्मीद रक्षा सचिव बनाए जाने की जताई जा रही है।
1988 बैच की राधा रतूड़ी देश की सबसे बड़ी प्रशसनिक सेवाओं में सबसे सीनियर हैं। कैडर परिवर्तन के कारण वह अपने बैच में सुखबीर 1988 बैच से नीचे हो गईं।