Connect with us

बड़ी खबरः उत्तराखंड पुलिस भर्ती के एडमिट कार्ड, जानिए कैसे करें डाउनलोड, कब होगी परिक्षा…

उत्तराखंड

बड़ी खबरः उत्तराखंड पुलिस भर्ती के एडमिट कार्ड, जानिए कैसे करें डाउनलोड, कब होगी परिक्षा…

देहरादूनः उत्तराखंड पुलिस भर्ती का लम्बे समय से इंतजार कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। लम्बे समय बाद आखिर पुलिस कांस्टेबल भर्ती के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गये हैं। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की आधिकारिक वेबसाइट से 10 जिलों के अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इन पदों पर फिजिकल टेस्ट 15 मई 2022 से शुरू होने जा रहे हैं। हालाँकि जिन जिलों में चारधाम स्थित हैं, उन तीन जिलों में 15 जून 2022 से फिजिकल टेस्ट शुरू होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  सीमांत क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एम.ओ.यू. हुआ हस्ताक्षरित…

बता दें कि आयोग (UKSSSC) ने पुलिस आरक्षी व आईआरबी के आरक्षी और फायरमैन के कुल 1521 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी गई थी। जिसके एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए है। 10 जिलों में यथा देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, उधम सिंह नगर, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ एवं चंपावत में शारीरिक नापजोख एवं शारीरिक दक्षता दिनांक 15 मई 2022 से होगी। इन 10 जिलों के सभी अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र आज दिनांक 8 मई 2022 से आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित किये गए हैं। यह परीक्षा देहरादून में पुलिस लाइन रेसकोर्स, एस. डी. आर. एफ. मुख्यालय जौलीग्रांट देहरादून तथा आईआरबी द्वितीय ईस्ट होप टाउन झाझरा सुद्दोवाला में होंगे।  हालाँकि, चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी के अभ्यर्थियों को अभी और इंतजार करना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  साइबर क्राइम और मिस इनफॉर्मेशन पर पीआरएसआई ने कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया…

ऐसे करें डाउनलोड करें प्रवेश पत्र

  • सबसे पहले इस लिंक को ओपन करें. https://recruitment.uksssconline.in/auth/get-admit-card
  • फिर इसमें फॉर्म भरते समय डाला गया मोबाइल नम्बर डालें या अपना नाम डालें.
  • इसके बाद पिता या पति का नाम डालें।
  • इसके बाद जन्मतिथि डालें।
  • I’m not a robot बॉक्स को टिक करें और सबमिट कर दें।
  • एडमिट का प्रिंट आउट निकाल लें।
यह भी पढ़ें 👉  पीआरएसआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजीत पाठक ने सूचना महानिदेशक बंसीधर तिवारी से शिष्टाचार भेंट की

बताया जा रहा है कि नापजोख में अनर्ह हो जाने या शारीरिक दक्षता की किसी भी स्पर्धा में अनर्ह घोषित होने पर अभ्यर्थी अनर्ह घोषित हो जायेंगे तथा उन्हें इस आशय के प्रपत्र पर हस्ताक्षर करना होगा। अर्ह अभ्यर्थियों को ही लिखित परीक्षा में प्रतिभाग का अवसर मिलेगा। अभ्यर्थियों के लिए रिपोर्टिंग का समय 7:30 प्रातः है व समय पर रिपोर्टिंग आवश्यक है, अभ्यर्थी अपने साथ पानी कुछ जलपान आदि साथ लेकर अवश्य लायें जिससे उन्हें परीक्षा के दिन कठिनाई न हो ।

 

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ट्रेंडिंग खबरें

Advertisement
To Top

https://www.eastgardenpoughkeepsie.com/