उत्तराखंड
उत्तराखंड के 10वीं-12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर, रिजल्ट और एग्जाम के लिए ये आदेश जारी…
उत्तराखंड के 10वीं-12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर है। शासन ने बोर्ड परीक्षाओं और रिजल्ट को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है। बताया जा रहा है कि । इस बार फरवरी अंतिम सप्ताह या मार्च प्रथम सप्ताह में बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। जबकि 30 अप्रैल तक रिज्ल्ट जारी किया जाएगा। जिसको लेकर आदेश जारी किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार शासन ने उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा 10वीं और 12वीं के बोर्ड का परीक्षा परिणाम के संबंध में जीओ जारी कर दिया है। इस बार फरवरी अंतिम सप्ताह या मार्च प्रथम सप्ताह में बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। वर्ष 2024 में उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट उच्च मंत्री धन सिंह रावत ने 30 तक घोषित करने की बात थी। इसे लेकर अब शासन ओर से आदेश भी कर दिया है। वहीं शासन के आदेश पर समय पर परीक्षाएं कराने और फिर उनका परिणाम घोषित करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएंगी।
बता दें कि उत्तराखंड में को हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा हर साल मार्च से अप्रैल के बीच संपन्न होती थी। रिजल्ट मई के अंत तक हैं। घोषित किया जाता था । उत्तराखंड ने बोर्ड के रिजल्ट में देरी से इंटर के छात्रों को उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश में दिक्कत आती थी। ऐसे में उच्च शिक्षा में भी समय से शैक्षिक सत्र शुरू नहीं हो पाते थे। इसे देखते हुए शासन ने समय पर परीक्षा कराने का कदम उठाया है।