उत्तराखंड
Big Breaking: राष्ट्रपति चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान, 18 जुलाई को होगा मतदान

दिल्ली। चुनाव आयोग ने देश के 16वें राष्ट्रपति चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई खत्म हो रहा है। चुनाव आयोग के मुताबिक अगले राष्ट्रपति के चुनाव के लिए 15 जुलाई को नामांकन दाखिल किए जाएंगे।18 जुलाई को मतदान होगा जबकि 21 जुलाई को मतगणना होगी।
राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग करने वाले निर्वाचन मंडल में राजनीतिक गठबंधनों की बात करें तो कांग्रेस के नेतृत्व वाले UPA गठबंधन के पास 23 फीसदी के करीब वोट है। वहीं NDA गठबंधन के पास लगभग 49 फीसदी वोट हैं।
संविधान के अनुच्छेद 62 का संदर्भ देते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है और अगले राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए चुनाव उससे पहले संपन्न होना चाहिए।

 
											
																			
 
																						
											
											
										 
												 
												 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
			 
			 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						