उत्तराखंड
उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, इन अधिकारियों के हुए तबादले…

देहरादूनः उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चुनाव खत्म होने के बाद ही बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। शासन ने आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए है। जिसके आदेश जारी कर दिए गए है।
आदेश के अनुसार शासन ने दो आईएएस,आईआरएस और पीसीएस के विभागों में फेरबदल किया है। जिसके तहत आईएससी रविशंकर को अपर सचिव पर्यटन की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि आईएएस सोनिका से अपर सचिव पर्यटन की जिम्मेदारी हटाई गई है।
वहीं आईआरएस पूजा गर्बयाल को अपर सचिव पर्यटन तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन विकास परिषद बनाया गया है। जबकि जितेंद्र कुमार पीसीएस को निदेशक उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की जिम्मेदारी दी गई है।

 
											
																			
 
																						
											
											
										 
												 
												 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
			 
			 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						